बहराइच 01 मई। अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद पवन कुमार ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए प्रभावी कोरोना कफ्र्यु के दौरान नगर पालिका परिषद बहराइच द्वारा नगर क्षेत्र में विशेष स्वच्छता अभियान के तहत नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर युद्ध स्तर पर सेनेटाइजेशन एवं साफ-सफाई का कार्य किया गया। विशेषकर त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 में विकास खण्ड चित्तौरा के मतगणना स्थल कृषि उत्पादन मण्डी समिति सलारपुर में सोडियम हाइपोक्लोराइट/वीलिचिंग पाउडर के मिश्रण से सेनिटाइजेशन कराया गया। अभियान के दौरान नागरिकों से अपील किया गया कि वे अपने घरों में रहे अनावश्यक रूप से बाहर न निकले। अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






