बहराइच 02 मई। होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड-19 संक्रमित मरीजों के परिवारों को मिशन अन्नदाता की टीम अन्नपूर्णा द्वारा घर पर ही पौष्टिक भोजन पहुॅचाया जायेगा। किसी भी व्यक्ति को जो कोरोना से पीड़ित हो, और घर मे खाना बनाने में समस्या आ रही हो वह मिशन अन्नदाता की हेल्पलाइन 9005936844 पर फोन कर अपना पता, फोन नंबर तथा कितने पैकेट भोजन की आवश्यकता है बता दे ंतो टीम अन्नपूर्णा के द्वारा पौष्टिक भोजन का पैकेट निशुल्क उसके घर पर पहुँचा दिया जाएगा।
जिलाधिकारी शम्भु कुमार की प्रेरणा एवं प्रयास से सामाजिक संस्थाओं और समाज के जिम्मेदार लोगों आदर्श अग्रवाल, कुल भूषण आरोड़ा, दीपक सोनी(दाऊजी), विकास मलानी, विवेक अग्रवाल, कमल शेखर गुप्ता, निकंुज केडिया, पुनीत अग्रवाल, महेश अग्रवाल, मनोज बंसल, ब्रिज मोहन मातनहेलिया व मनीष पोद्दार के सहयोग से मिशन अन्नपूर्णा की टीम द्वारा पौष्टिक भोजन संक्रमितों के घर पर मुहैया कराया जायेगा। दोपहर के भोजन के लिए एक दिन पहले सायं 4 बजे से 6 बजे तक और रात के भोजन के लिए उसी दिन सुबह 10 बजे से 12 तक मिशन अन्नदाता की हेल्पलाइन 9005936844 पर सम्पर्क कर सकते है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






