बृजमनगंज।बृजमनगंज ब्लॉक में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को गाँव में रोकने हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना लक्षण वाले व्यक्तियों की पहचान के लिए बुधवार से पांच दिवसीय विशेष अभियान शुरू किया गया है ।इस कार्यक्रम में प्रत्येक गांव में टीम बनाकर गांव की आशा को रिपोर्ट देने की जिम्मेदारी सौंपी गई है आशा टीम दरवाजे-दरवाजे पहुंची और लोगों को चिह्नित करने का काम कर रही हैं। टीम ने चिह्नित लोगों को विशेष दवा का किट देने के साथ ही घर में रहने की सलाह दी। साथ ही इसकी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को भेजी।विशेष अभियान की जिम्मेदारी गांव की आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सौंपी गई है। टीम दरवाजे-दरवाजे पर पहुंच कर परिवार के एक-एक सदस्यों के तबीयत के बारे में जानकारी ले रही है और लक्षण वाले लोगों को चिह्नित कर रही है। इस संबंध में सीएचसी बृजमनगंज बीसीपीएम विनोद कुमार ने बताया कि कोरोना की रोकथाम के लिए शासन द्वारा पूरे जिले में अभियान चलाया जा रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






