कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता के निर्देशानुसार जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर कोविड-19 गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराया गया। जनपद के समस्त थानों के पुलिस बल द्वारा विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च कर लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी गई। बिना जरूरी काम के घर से नहीं निकलने की नसीहत दी। जो भी युवक सैर-सपाटा करने निकले थे, उनको पुलिस ने सख्त हिदायत दी और जुर्माने की कार्यवाही की गई। विभिन्न हिस्सों में बेवजह इधर-उधर घूम रहे लोगों के खिलाफ सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराया गया। विभिन्न बाजारों में अनावश्यक रूप से सड़क पर लगे वाहनों को जब्त किया गया। बेवजह घर से बाहर घूम रहे लोगों से जुर्माना वसूल किया गया एवं एवं वैधानिक कार्यवाही भी की गई। साथ ही लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों से घरों में रहने, एक दूसरे से उचित सामाजिक दूरी बनाए रखने, बिना किसी ठोस वजह के घर से बाहर ना निकलने तथा शासन द्वारा जारी कोविड-19 गाइडलाइन के अनुपालन हेतु अपील की गई।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






