बहराइच 07 मई। शासन के निर्देश के क्रम में प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत ऐसे कृषक जिनका पीएम-किसान निधि योजना के पोर्टल पर आधार के अनुसार नाम फीड न होने अथवा आधार संख्या त्रुटिपूर्ण फीड होने के कारण भारत सरकार द्वारा योजनान्तर्गत उनकी आगामी किस्तें रोक दी गयी हैं उनके आधार अथंेटिकेशन अथवा आधार के अनुसार नाम अथवा आधार नम्बर में संशोधन के उद्देश्य से 08 मई से 17 मई 2021 तक अभियान संचालित किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए उप निदेशक कृषि डाॅ. आर.के. सिंह ने बताया कि ऐसे किसान जिनके नाम व आधार नम्बर त्रुटिपूर्ण तरीके से पीएम किसान पोर्टल पर फीड होने से उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं प्राप्त हो पा रहा है, उन्हें चाहिए कि 17 मई 2021 तक अपने-अपने ब्लाक के राजकीय कृषि बीज भण्डार प्रभारियों अथवा प्राविधिक सहायक ग्रुप सी. के व्हाट्सएप नम्बर पर अपना आधार व बैंक पासबुक की छायाप्रति उपलब्ध करा दें ताकि उन्हें दुरूस्त कराकर योजना से लाभान्वित किया जा सके।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






