जौनपुर। मड़ियाहूं नगर पंचायत के स्थानीय कस्बे में शुक्रवार को पुलिस प्रशासन ने उत्तर प्रदेश सरकार के लॉक डाउन के आदेशों का पालन कराने के लिए 11:00 बजे के बाद कस्बे में अनावश्यक घूमने वाले लोगों पर जमकर लाठी बरसाया गया। जिसके कारण दो पहिया से लेकर चार पहिया वाहन पुलिस की सख्ती के कारण अपने रास्ते बदलकर भागते नजर आए। पुलिस सख्ती के कारण 11 बजने के बाद व्यापारी अपनी दुकानें बंद कर घरों में घुस गए। मड़ियाहूं कोतवाली तिराहे पर उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं मंगलेश दुबे, क्षेत्राधिकारी संत प्रसाद उपाध्याय, नायब तहसीलदार संतोष कुमार सिंह एवं मड़ियाहूँ कोतवाल मुन्ना राम धुसियां पूरे फोर्स के साथ लॉकडाउन के दौरान अनावश्यक रूप से कस्बे में घूमने वाले लोगों पर जमकर निगरानी किया। पुलिस के बातों का जो भी जवाब नहीं दे पाया उसे क्षेत्राधिकारी की लाठियां खानी पड़ी। पुलिस ने चार पहिया एवं दोपहिया वाहनों का ऑनलाइन चालान भी किया। जिससे लाकडाऊन तोड़ने वालों में भय का वातावरण बना रहा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






