बहराइच 11 मई। कोविड-19 के कारण अस्तपाल जाने में अस्मर्थ लोग ‘‘ई-संजीवनी ओपीडी एप’’ अपने मोबाइल पर लोड कर घर बैठे विशेषज्ञ चिकित्सकों से निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श प्राप्त कर सकते है। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग के 24 राजकीय मेडिकल कालेजों के विशेषज्ञ डाक्टरों से ई-संजीवनी प्लेटफार्म से टेली कन्सलटेशन के माध्यम से परामर्श प्राप्त कर सकते है।
प्रदेश के मेडिकल कालेजों एवं संस्थानों के विशेषज्ञ डाक्टरों से ‘‘ई-संजीवनी ओपीडी एप’’ को अपने मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड कर मेडिसिन, स्त्री एवं प्रसूत रोग, सर्जरी, मनु चिकित्सा, हृदयरोग, त्वचारोग, रेडियालोजी, रेडियोथरेपी, बाल रोग, नेत्र रोग, कान, नाक एवं गला रोग, दंत रोग, पलमोनरी रोग से सम्बन्धित जनरल ओपीडी सोमवार से शनिवार सुबह 09 से सायं 05 बजे तक तथा स्पेस्लिस्ट ओपीडी सुबह 09 बजे से अपरान्ह 02 बजे तक निःशुल्क परामर्श प्राप्त कर सकते है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






