अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे आज दिनांक 12.05.2021 को उ0नि0 बृजेश कुमार सिंह मय हमराही के तलाश वांछित/वारंटी क्षेत्र देखभाल मे ग्राम बहुआर खुर्द, तेरह चार पुल पर मौजूद थे, कि जरिए मुखबीर खास से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-182/21, धारा.363,366,376 भा0द0वि0 व 3/4 पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त को अपहृता के साथ बैठवलिया नहर पुल से गिरफ्तार किया गया तथा परिवार वालो को बुलाकर पहचान कराया गया तथा पहचान बाद अपहृता को महिला का0 खुशबू पांडेय के सुपुर्दगी मे उपचार व जांच हेतु भेजकर अभियुक्त को कारण गिरफ्तारी बताकर पुलिस हिरासत में लिया गया व विधिक कार्यवाही करते हुये चालान मा0 न्यायालय किया गया।
*पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 बृजेश कुमार सिंह थाना निचलौल जनपद महराजगंज।
2. का0 अमित गुप्ता थाना निचलौल जनपद महराजगंज।
3. म0का0 खुशबू पांडेय थाना निचलौल जनपद महराजगंज।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






