बहराइच 16 मई। कोरोना वायरस से प्रभावित मरीज़ों के उपचार, संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के दृष्टिगत जनपदों में की जा रही कार्यवाही की समीक्षा, आवश्यक मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से जनपद के लिए शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग, उत्तर प्रदेश डाॅ. हरिओम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में स्थापित एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर का निरीक्षण कर सेन्टर द्वारा संचालित गतिविधियों एम्बुलेन्स/शववाहन एवं पेशेन्ट रेफरल, शिकायत प्रकोष्ठ, होम आईसोलेटेड, एल-2 एवं एल-3 में भर्ती मरीज़ों से कालिंग आदि व्यवस्था का जायज़ा लेते हुए मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर के निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने विभिन्न पंजिकाओं एवं अभिलेखों का अवलोकन करते हुए निर्देश दिया कि प्राप्त होने वाली कालों का सुस्पष्ट एवं पूर्ण विवरण दर्ज करने के साथ-साथ उक्त के सम्बन्ध में की गयी कार्यवाही का विवरण भी अंकित किया जाय। उन्होंने काल करने वाले व्यक्ति का फीडबैक भी प्राप्त करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने एम्बुलेन्स सेवा के लिए फोन करने वाले व्यक्ति तथा निगरानी समिति के सदस्यों से दूरभाष के माध्यम से वार्ता कर आवश्यक जानकारी भी प्राप्त की। नोडल अधिकारी डाॅ. हरिओम ने मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय तथा कोविड वैक्सीन भण्डार कक्ष का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लेते हुए वैक्सीन की उपलब्धता तथा सुरक्षित भण्डारण के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर जिलाधिकारी शम्भु कुमार, पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक कुॅवर ज्ञानन्जय सिंह, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट सूरज पटेल आईएएस, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. राजेश मोहन श्रीवास्तव, मेडिकल कालेज के प्राचार्य डाॅ. अनिल के. साहनी, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार दुबे, वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. ओ.पी. पाण्डेय, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकाकारी डाॅ. योगिता जैन, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, जिला पंचायत राज अधिकारी उमाकान्त पाण्डेय, जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह, नोडल अधिकारी के लाइज़न आफिसर/जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया, अधि.अधि. नगर पालिका परिषद बहराइच पवन कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






