बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार राजकुमार गुप्ता की रिपोर्ट
बहराइच 17 मई। जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप ने बताया कि जनपद के समस्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी योजना के लाभार्थियों को माह मई 2021 में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अन्तर्गत द्वितीय चक्र के खाद्यान्न का वितरण 20 मई से 31 मई तक किया जायेगा।
उन्होनें बताया कि वितरण में अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को प्रति यूनिट 05 किग्रा.(03 किग्रा. गेहूॅ तथा 02 किग्रा. चावल) निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जायेगा। उन्होनें समस्त कार्डधारको से अपील की है कि वितरण अवधि में सम्बन्धित उचित दर विक्रेता के माध्यम से अपना खाद्यान्न प्राप्त कर सकते है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






