बहराइच 18 मई। कोरोना वायरस से संक्र्रमित मरीजों के उपचार, संक्रमण के प्रसार की रोकथाम एवं बचाव के दृष्टिगत शासन द्वारा जनपद बहराइच के लिए नामित नोडल अधिकारी सचिव सामान्य प्रशासन विभाग उत्तर प्रदेश डा. हरिओम ने मोहल्ला नाज़िरपुरा स्थित प्राथमिक विद्यालय में नाज़िरपुरा की निगरानी समिति, तारा गल्र्स इण्टर कालेज में मोहल्ला ब्राहम्णीपुरा की निगरानी समिति तथा ट्रामा सेन्टर में मोहल्ला वज़ीरबाग की निगरानी समिति के सदस्यों से रू-ब-रू उपलब्ध संसाधनों तथा गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। नोडल अधिकारी ने ए.डी.एम. को निर्देश दिया कि सभासदों के साथ बैठक कर उनसे भी वैक्सीनेशन कार्य में सहयोग प्राप्त करें।
निगरानी समिति के सदस्यों से वार्ता के दौरान नोडल अधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा आपको प्रभावी सामुदायिक सर्विलान्स, सामुदायिक जागरूकता, सामुदायिक एवं व्यक्तिगत स्वच्छता सुनिश्चिित करने तथा सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुॅचाये जाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौपी गयी है। नोडल अधिकारी ने निगरानी समिति के सदस्यों को निर्देश दिया कि प्रभावित क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त करें और 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने के साथ वैक्सीनेशन में आवश्यक सहयोग भी प्रदान करें।
उन्होनें यह भी निर्देश दिया कि समिति के सदस्य संक्रमित परिवार से नियमित सम्पर्क करके उनको क्वारेन्टाइन/होम आइसोलेशन अवधि को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित करें जिससे परिवार स्वयं को अकेला एवं असहाय न समझे तथा पड़ोसियों से भी उस परिवार का सहयोग करने हेतु जागृत करें। अत्यावश्यक होने पर होम क्वारेन्टाइन/होम आइसोलेशन फ्लायर/पोस्टर तथा क्वारेन्टाइन/होम आइसोलेशन किए गये परिवारों तक सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाओं की पहुंच भी सुनिश्चित कराएं। समिति के सदस्य क्वारेन्टाइन/होम आइसोलेशन किए गए व्यक्तियों सहित क्षेत्र की आम जनता को आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप डाउनलोड करने एवं इसका सक्रिय प्रयोग करने हेतु प्रेरित भी करें। नोडल अधिकारी ने निगरानी समिति के सदस्यों को सुझाव दिया कि घर-घर भ्रमण के दौरान स्वयं भी कोविड-19 के सुरक्षात्मक प्रोटोकाल का पालन करें और दूसरो को भी पालन करने के लिए प्रेरित करे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी शम्भु कुमार, पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह, अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुॅवर ज्ञानन्जय सिंह, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आई.ए.एस., पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार दुबे, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. राजेश मोहन श्रीवास्तव, नोडल अधिकारी के लाइज़निग आॅफिसर/जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया, अधि.अधि. नगर पालिका परिषद बहराइच पवन कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ. वी.पी. वर्मा, अर्बन नोडल डाॅ. ए.के. वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






