सिद्धार्थनगर जनपद के डुमरियागंज में एक पत्रकार के साथ मारपीट की घटना ने कलमकारों को हिला कर रख दिया है । इस घटना से पत्रकारों में पूरे प्रदेश में रोष व्याप्त है । सभी पत्रकार एवं पत्रकार संगठनों ने इसकी निंदा कर कार्रवाई की पुरजोर मांग किया है। पत्रकारों ने कहा कि इस घटना की पूरी जानकारी प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से मिलकर पत्रकार संगठन दोषी पर तत्काल कार्रवाई की मांग करेंगा प्रदेश के मुख्यमंत्री से इस घटना को अवगत कराकर निष्पक्ष जांचकर दोषी पर कार्रवाई कराई जायेगी सच को दबाने के लिए लोकतंत्र की हत्या करने के कुत्सित प्रयास करने वालों चेहरों को बेनकाब किया जायेगा । इस घटना में सामिल एवं इसके पीछे किसका हाथ है खुलासा हो और कड़ी से कड़ी सजा मिले जिससे पुनः पुनरावृति न हो सके पत्रकारों ने कहा कि डुमरियागंज में पत्रकार बंधु के साथ मारपीट किया जाना एक सोची समझी साज़िश के तहत किया गया है यह चौथे स्तंभ का अपमान हैं। पत्रकारों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पीड़ित पत्रकार
बंधु को न्याय नहीं मिला तो प्रदेश भर के पत्रकार सड़क पर उतर कर न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ेंगे। अन्याय चाहे जहां हो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा पत्रकार के साथ हुई मारपीट की निंदा करने वालों मे पत्रकार अनिरुद्ध लाल,पत्रकार सुरेंद्र सिंह,पत्रकार धर्मेंद्र त्रिपाठी पूर्वांचल,पत्रकार प्रदीप अग्रहरी अमर उजाला तहसील प्रभारी फरेंन्दा,सतीश पासवान सी न्यूज़ भारत तहसील,मनोज पासवान पत्रकार,पत्रकार सीएमजी टाइम्स शरद गुप्ता,पत्रकार मनीष सामन्त,पत्रकार अरुण कुमार,अभिषेक कुमार एमआई भारत संवाददाता,राजकुमार यादव संपादक शकुन टाइम्स,पत्रकार घनश्याम आज प्रभारी धानी बाजार,पत्रकार रामजी स्वतंत्र जन भारतीय, पत्रकार सत्य प्रकाश त्रिपाठी,पत्रकार शक्ति नाथ तिवारी सी न्यूज भारत, पत्रकार अमित सिंह उर्फ मोनू,पत्रकार संजय जायसवाल संजय जायसवाल जिला विशेष संवाददाता स्वतंत्र जनमित्र,पत्रकार संजय चौधरी,पत्रकार चंदन जायसवाल,पत्रकार अजय,पत्रकार सत्याऩंद ,कृष्ण कुमार गुप्ता राष्ट्रीय मीडिया संघ जिला अध्यक्ष महाराजगंज एवं हिमालय उजाला ब्यूरो चीफ,पत्रकार रमेश यादव भैया फरेंदा आज,पत्रकार मनोज कुमार नोएडा परिक्रमा रिपोर्टर, अभिजीत कुमार मद्वेशिया हिमालय उजाला रिपोर्टर,शुशील कुमार गुप्ता राष्ट्रीय मीडिया संघ जिला प्रमुख महाराजगंज,पत्रकार बिरेन्द्र प्रताप पाण्डेय,पत्रकार अनूप मिश्रा,पत्रकार प्रतीक कुमार जायसवाल,पत्रकार राजेश्वर स्वतंत्र जनमित्र मछली गांव,पत्रकार अखंड प्रताप अग्रहरी,पत्रकार चंदप्रकाश अग्रहरि,रामजी स्वतंत्र जन भारतीय तहसील प्रभारी,कमलेश मौर्या पत्रकार आज संन्त नगर
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






