बहराइच 22 मई। उपायुक्त उद्योग मोहन कुमार शर्मा ने बताया कि 18 वर्ष आयु के युवक, युवतियां एवं भावी उद्यमी जिला उद्योग कार्यालय में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना में डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट केवीआई आनलाइन डाट जीओवी डाट इन पर आनलाइन आवेदन 15 जून 2021 तक कर सकते है। आवेदक को शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, सीए द्वारा जारी प्रोजेक्ट रिपोर्ट, कलर्ड फोटो, जनसंख्या प्रमाण पत्र, शपथ पत्र, निवास प्रमाण पत्र, मोबाइल नम्बर एवं ई-मेल आईडी तथा कार्यस्थल निजी होने का प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा।
उन्होनें बताया कि योजनान्तर्गत सेवा क्षेत्र में रू. 10 लाख की तथा उद्योग क्षेत्र के लिए रू. 25 लाख तक की परियोजना का प्रस्ताव प्रस्तुत किया जा सकता है। परियोजना लागत का 15 से 25 प्रतिशत तक मार्जिन मनी (अनुदान) लाभार्थी को उपलब्ध कराया जायेगा। आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम तथा किसी भी वित्तीय संस्था का डिफाल्टर नहीं होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उ़द्यमिता विकास केन्द्र बहराइच में सहायक प्रबन्धक तकनीकी जे0पी0 यादव मो0नं0 9451008022 तथा सहायक प्रबन्धक संदीप कुमार मो0 नं0 7905357176 से कार्यालय अवधि में सम्पर्क कर सकते है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






