बहराइच 23 मई। राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के अनुपालन में शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में संगठित ग्राम पंचायतों के निर्वाचित सदस्यों एवं ग्राम प्रधानों को 25 व 26 मई 2021 को शपथ दिलाये जाने के लिए जिला मजिस्ट्रेट शम्भु कुमार द्वारा विकास खण्डवार अधिकारी नामित किये गये हैं। विकास खण्ड चित्तौरा हेतु तहसीलदार बहराइच, पयागपुर के लिए तहसीलदार पयागपुर व कैसरगंज के लिए तहसीलदार कैसरगंज तथा शेष अन्य विकास खण्डों में सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों को नामित किया गया है।
शपथ ग्रहण ग्राम पंचायत के पंचायत घर, सामुदायिक भवन अथवा ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्थित कामन सर्विस सेण्टर पर कोविड-19 के सुरक्षात्मक प्रोटोकाल पालन के साथ वीडिओ कांफ्रेसिंग/वर्चुअल रूप से 25 व 26 मई 2021 को नामित अधिकारियों द्वारा शपथ ग्रहण कराया जायेगा। ग्राम पंचायत सचिव अपने ग्राम पंचायत से सम्बन्धित सदस्यों एवं ग्राम प्रधानों हेतु शपथ पत्र की पर्याप्त प्रतियां सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) से प्राप्त कर शपथ ग्रहण के उपरान्त हस्ताक्षरयुक्त शपथ पत्रों की जांच कर ग्राम पंचायत के प्रधानों के शपथ पत्र जिला पंचायत राज अधिकारी के पास तथा ग्राम पंचायत सदस्यों के शपथ पत्र खण्ड विकास अधिकारी को सुरक्षित रखने हेतु उपलब्ध करायेगें। खण्ड विकास अधिकारी अपने विकास खण्ड की समस्त संगठित ग्राम पंचायतों की प्रथम बैठक 27 मई 2021 को सम्पन्न करायेगें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






