*ब्रेकिंग न्यूज़*
जनपद शाहजहांपुर में
–रामचंद्र मिशन थाना क्षेत्र में चोरों ने घटना को दिया अंजाम
जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट
शाहजहांपुर। रामचंद्र मिशन थाना क्षेत्र के चौडेरा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम को चोरों ने काटने का प्रयास किया। लेकिन वह एटीएम काटने में सफल नही हो सके। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। आज की रात्रि में आरसी मिशन थाना क्षेत्र के चौडेरा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम को चोरों ने काटने का प्रयास किया लेकिन वह एटीएम काट नही पाए। एटीएम का शटर बंद करने गए गार्ड रचित ने बताया कि वह सोमवार को रात 10 बजे एटीएम मशीन के शटर को बन्द करने आये तो देखा तो एटीएम मशीन को चोरों ने कटर से काटने का प्रयास किया। चोरी होने की आशंका को देखते हुए रचित ने फौरन सुपरवाइजर राज नारायण यादव को सूचना दी। सुपरवाइजर के कहने पर गार्ड ने 112 डायल को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने मौका मुआयना किया। प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि पुलिस जांच पड़ताल कर रही है जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






