प्रभारी मंत्री ने किया सीएचसी बनकटी का निरिक्षण
फरेन्दा महाराजगंज
माननीय श्री उपेन्द्र तिवारी जी राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार खेल युवा कल्याण एवं पंचायती विभाग तथा जिला प्रभारी मंत्री द्वारा सीएचसी बनकटी फरेन्दा,सस्ते गल्ले/कोटे की दुकान पिपरा बिशम्भरपुर तथा बनकटी सीएचसी हास्पिटल की निरीक्षण किया।निरिक्षण में डां. शोभित मोहन अनुपस्थित चल रहे है। जिनसे स्पष्टीकरण हेतु सीएमओ को निर्देशित किया तथा सेवा समाप्ति हेतु अनुसंसा पत्र भेजने हेतु कहा । इमर्जेन्सी में दिनांक 24,25 व 26 मई में देखे गये मरीजो की जानकारी प्राप्त की । संस्थागत प्रसव में प्रसुता व गारजियन से मोबाइल से बार्ता कर हास्पिटल द्वारा प्राप्त सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली । पिपरा बिसम्भरपुर मे सरकारी सस्ते/कोटे की दुकानदार विधवा विद्यावती पत्नि स्व0 लालचन्द का निरीक्षण किया । निरीक्षण में मीनादेवी के पात्र गृहस्थी के कार्ड का निरीक्षण किया जिसे राशन प्राप्त हुआ मिला । गांव में सभी को राशन प्राप्त है गांव में 399 पात्र गृहस्थी तथा 13 अन्त्योदय के कार्ड है । गाव में एक सफाईकर्मी विरेन्द्र है व साफ सफाई पर गाव वालो ने बताया कि सफाई व कीटनाशक दवाओं का छिडकाव हुआ है ।
उक्त अवसर पर जिलाधिकारी डा0उज्ज्वल कुमार,पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता,सीडीओ गौरव सिंह सोगरवाल,सीएम ओ,अधिकारी उपस्थित रहे ।
अनुपस्थित चल रहे डा. शोभित की सेवा समाप्ति के लिए पत्र लिखने के निर्देश दिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






