सरकार दे रही हैं 1000 रुपये की धनराशि का लाभ। किसे मिलेगा? पढ़े पूरी खबर
उत्तर प्रदेश एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित आपदा राहत सहायता योजना के अंतर्गत पंजीकृत समस्त निर्माण श्रमिकों को 1000 रुपये की धनराशि प्रदान की जायेगी। उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सचिव उत्तर प्रदेश एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड लखनऊ द्वारा दिनांक 25/05/2021को प्रभारी जनपदीय उत्तर प्रदेश एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड प्रवर्तन अधिकारी उ. प्र. को जारी पत्र संख्या 1638377/2021/ श्रम -2 के अंतर्गत दिनांक 30/04/2021 तक पंजीकृत /नवीनीकृत श्रमिकों को 1000 रुपये की धनराशि प्रदान की जायेगी।
यह धनराशि श्रमिक के आधार से उसके पात्रता की पुष्टि कराते हुए उसके बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित किए जाएंगे उक्त क्रम में लगभग 26 लाख आधार प्रमाणित श्रमिक ₹1000 की धन राशि की किश्त सीधे बोर्ड मुख्यालय द्वारा श्रमिकों के खाते में भुगतान सीएफएमएस न करते हुए इंडियन बैंक के माध्यम से एनपीसीआई की सहायता से आधार बेस्ड द्वारा भुगतान कराया जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






