बहराइच 27 मई। जनपद बहराइच में गठित स्थाई लोक अदालत में पेशकार, आशुलिपिक व चपरासी के एक-एक पद पर भर्ती की जायेगी। उक्त पदों पर भर्ती हेतु दीवानी न्यायालय अथवा कलेक्ट्रेट न्यायालय के सेवानिवृत्त ऐसे कर्मचारी जिनकी आयु 65 वर्ष से कम हो, को अधिकतम दो वर्ष के लिए एक निर्धारित मानदेय रूपये 9000 व रूपये 7000 प्रतिमाह पर अनुबन्धित कर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।
यह जानकारी देते जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बहराइच के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन पत्र का प्रारूप तारा गल्र्स इण्टर कालेज बहराइच के निकट स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (एडीआर भवन) से अथवा जनपद न्यायालय बहराइच की आधिकारिक वेबसाइट डिस्ट्रिक्ट डाट ई-कोर्टस डाट जीओवी डाट इन से प्राप्त कर भरे हुए आवेदन-पत्र विलम्बतम 31 मई 2021 को मध्यान्ह 12ः00 बजे तक स्वयं अथवा डाक द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बहराइच के कार्यालय में प्राप्त कराये जा सकते हैं। नियत तिथि व समय के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा। उक्त पद पर चयन हेतु 05 जून 2021 को पूर्वान्ह 11ः30 बजे जनपद न्यायालय बहराइच के मीटिंग हाल में साक्षात्कार आयोजित होगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






