Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Wednesday, March 19, 2025 2:46:58 AM

वीडियो देखें

कोरोना की भयावह आपदा में इंसान व इंसानियत की रक्षा करते “संजय राय शेरपुरिया”

कोरोना की भयावह आपदा में इंसान व इंसानियत की रक्षा करते “संजय राय शेरपुरिया”
/ से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार दीपक कुमार त्यागी की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के जनपद गाजीपुर के शेरपुर गांव की माटी का एक लाल मात्र 17 वर्ष की छोटी उम्र में जीवन को नयी दिशा देने के उद्देश्य से गुजरात के लिए निकला था। आज उस युवा ने 33 वर्ष के लंबे संघर्ष दिनरात की अथक मेहनत के बाद अपनी दूरदृष्टि बेहतरीन व्यापारिक रणनीति के बदौलत गुजरात जाकर एक बहुत बड़ा औधोगिक घराना तैयार कर लिया है, आज इस घराने का देश-विदेश में बहुत बड़ा व्यापार है। वह युवा आज बेहद सम्मान के साथ संजय राय “शेरपुरिया” के नाम से जाना जाता है, जिसकी गिनती गुजरात के दिग्गज उधोगपतियों में होती हैं। सनातन धर्म की पंरपराओं को अक्षरशः अपने जीवन में उतारने वाले संजय राय “शेरपुरिया” का हमेशा अपनी जन्मभूमि से विशेष लगाव रहा है, ज़िंदगी में परिस्थिति कैसी भी रही हो लेकिन उन्होंने कभी अपने गृह जनपद गाजीपुर को नहीं भूला। संजय राय “शेरपुरिया” इसी विशेष लगाव की वजह से हमेशा अपने गृह जनपद के लिए कुछ ना कुछ जनहित व सामाजिक दायित्व का निर्वहन निरंतर करते रहते हैं। वैसे भी गाजीपुर का यह लाल उधोगपति व प्रमुख समाजसेवी संजय राय शेरपुरिया जनपद में काम करने वाली “यूथ रूरल इंटरप्रेन्योर फाउंडेशन” के चेयरमैन भी हैं, जो कि गाजीपुर में विभिन्न क्षेत्रों में लगातार कार्यरत है। लेकिन जब से देश में कोरोना काल शुरू हुआ है तब से संजय राय व्यक्तिगत रूप से लोगों की खामोशी के साथ निरंतर हर संभव मदद करके उनके जीवन को बचाने के लिए प्रयास करते रहे हैं।

लेकिन कोरोना की दूसरी बेहद भयावह लहर में जब संजय राय “शेरपुरिया” ने देश के विभिन्न राज्यों में धरातल पर बन रहे चिंताजनक हालात देखें, तो उन्हें अपने गृह जनपद गाजीपुर की याद आयी, जहां पर लोगों को केवल सरकारी व्यवस्था के द्वारा उपलब्ध इलाज के भरोसे छोड़ दिया जाता तो ना जाने कितने लोग असमय काल का ग्रास बन जाते। इसलिए संजय राय “शेरपुरिया” ने तुरंत ही अपने दिल्ली कार्यालय से गाजीपुर के लिए दवाई, इंजेक्शन, कोरोना जांच किट, कोरोना दवाई किट व इलाज के लिए आवश्यक अन्य सभी प्रकार के जरूरतमंद मैडिकल उपकरणों से युक्त चिकित्सा वाहनों का बंदोबस्त करके उस काफिले को लोगों के इलाज के लिए गाजीपुर भेज दिया, जिसके माध्यम से ना जाने कितने लोगों का अनमोल जीवन बचाया गया। ऐसा करके संजय राय “शेरपुरिया” अब उधोगपति समाजसेवी के साथ एक निड़र निर्भिक इंसान व इंसानियत की रक्षा करने वाले कोरोना वारियर्स बन गये हैं, कोरोना वायरस संक्रमण की भयावहता को देखते हुए उन्होंने अपने जीवन की परवाह किये बिना गाजीपुर के लोगों के अनमोल जीवन को बचाने के लिए अपनी समस्त टीम के साथ गाजीपुर आकर खुद मौके पर मोर्चा सम्हाल लिया, भयावह आपदाकाल में जब लोग अपनी जान बचाने के लिए घरों में छिपे बैठे हैं उस समय संजय राय की हिम्मत को दाद देनी पडेगी, जो उन्होंने आम-जनमानस के जीवन को बचाने के लिए अपने जीवन को खतरे में डाल दिया। संजय राय “शेरपुरिया” ने अपनी समस्त टीम व अन्य लोगों में जोश लाने के लिए “जन भागीदारी से जन कल्याण की ओर एक कदम” का नारा देते हुए, इस लक्ष्य के साथ धरातल पर बहुत तेजी के साथ कार्य करना शुरू किया कि कोरोना महामारी के समय में गाजीपुर के हर परिवार और हर व्यक्ति को मिले सम्पूर्ण इलाज। जिसमें वह काफी हद तक सफल भी रहे हैं।

कोरोना महामारी के भयावह आपदाकाल में संजय राय “शेरपुरिया” ने गाजीपुर में कोरोन महामारी से निपटने के लिए जन भागीदार से जग कल्याण एक पहल “यूथ रूरल एंटरप्रेन्योर फाउंडेशन” के द्वारा लोगों के जीवन को बचाने के लिए बड़े स्तर पर एक अभियान की शुरुआत की। जिसके तहत गाजीपुर के आम लोगों व जिले के सराकरी अस्पतालों के लिए मास्क, फेशशिल्ड, पीपीई किट, बेड़, आक्सीजन, दवाई, इंजेक्शन, कोरोना जांच किट, कोरोना के इलाज के लिए दवाईयों की किट, ऑक्सीजन कंसॉन्ट्रेटर आदि जैसी जीवन रक्षक वस्तुएं उपलब्ध करवाई गयी। उन्होंने जिस समय लोग एक-एक साँस लेने के लिए तड़प रहे थे उस भयावह आपदाकाल में ग़ाज़ीपुर के जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह को आम लोगों के लिए 100 ऑक्सीजन कंसॉन्ट्रेटर उपलब्ध कराये। जिले के पुलिसकर्मियों के इलाज के लिए पुलिस लाइन में चल रहे अस्पताल के लिए दवाई व ऑक्सीजन कंसॉन्ट्रेटर पुलिस कप्तान को उपलब्ध करवाये।

इसके बाद उन्होंने अलग-अलग जगह चिन्हित करके बड़े पैमाने पर लोगों को इलाज देने के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधाएं आम लोगों व संस्थाओं को देना शुरू कर दिया, जिस अभियान के तहत उन्होंने यूपी रोडवेज के कर्मचारियों, चालक व परिचालकों को कोरोना की दवाएं और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर वितरित किये। कचहरी में सिविल बार एसोसिएशन, अधिवक्ता परिषद एवं एसीएमओ डॉक्टर डीपी सिन्हा के सहयोग से अधिवक्ताओं और कर्मचारियों की निःशुल्क कोरोना जांच व वैक्सिनेशन तथा दवा वितरण कैम्प का आयोजन करवाया।
उन्होंने जनपद के शादियाबाद स्थित ए. पी.जे. अब्दुल कलाम संस्था को ऑक्सीजन कंसॉन्ट्रेटर, मास्क, फेशशिल्ड तथा कोरोना दवाईयों के किट उपलब्ध करवाये। भुड़कुड़ा मठ के महंत शत्रुघ्न दास महाराज तथा समाजसेवी नीरज सिंह को ऑक्सीजन कंसॉन्ट्रेटर, मास्क, फेशशिल्ड तथा कोरोना दवाईयों का किट आम-जनमानस के इलाज के लिए उपलब्ध कराया। गाजीपुर के रोटरी क्लब संस्था को ऑक्सीजन कंसॉन्ट्रेटर, मास्क, फेशशिल्ड तथा दवाईयों के किट उपलब्ध कराये। ग्राम सभा माढूपुर के लिए और युवा पत्रकार एवं समाजसेवी शशि कान्त तिवारी को कोरोना की दवा का 50 किट, मास्क, सेनेटाइजर आदि प्रदान किये।
जनपद की एक प्रमुख स्वयं सेवी संस्था “समर्पण” की संरक्षिका सविता दीदी को ऑक्सीजन कंसॉन्ट्रेटर, मास्क, फेशशिल्ड तथा कोरोना दवाईयों के किट उपलब्ध कराये। “जन भागीदारी से जन कल्याण”
प्रधानमंत्री जी की ओर से शुरू किए गए स्वच्छता अभियान में पूरी तरह से अपनी भागीदारी देने वाले सहजानंद डिग्री कॉलेज के सभी सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया एवं उन्हें इलाज के लिए ऑक्सीजन कंसॉन्ट्रेटर, मास्क, फेशशिल्ड तथा दवाईयों के किट उपलब्ध कराये। शहर के प्राचीन मंदिर बाबा बौराहिया आश्रम चीतनाथ संस्था को ऑक्सीजन कंसॉन्ट्रेटर, मास्क, फेशशिल्ड तथा कोरोना की दवाईयों के किट उपलब्ध करवायी। सामाजिक संस्था पैगामे इंसानियत संस्था को ऑक्सीजन कंसॉन्ट्रेटर, मास्क, फेशशिल्ड तथा दवाईयों के किट उपलब्ध करवाये। उपरोक्त कार्य कोरोना आपदाकाल में संजय राय “शेरपुरिया” के द्वारा किये गये जनहित के कार्यों की बानगी मात्र हैं, सभी का यहां विवरण देना संभव नहीं है। लेकिन अच्छी बात यह है कि अब धीरे-धीरे गाजीपुर जनपद में कोरोना का प्रकोप काफी कम होना शुरू गया है, लेकिन संजय राय “शेरपुरिया” का जीवन बचाओ अभियान बिना रूके बिना थके दिन-रात जारी है। उनका हमारा संकल्प – कोरोना महामारी के समय में, गाजीपुर के हर परिवार और हर व्यक्ति को मिले सम्पूर्ण इलाज अभियान निरंतर चल रहा है। वह लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के उपायों के प्रति लगातार जागरूक करके वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं, “दो गज की दूरी मास्क है जरूरी” की कोरोना काल में अहमियत समझा रहे हैं।

सभी बड़ी बात यह है कि उधोगपति समाजसेवी व कोरोना वारियर्स संजय राय “शेरपुरिया” ने जब भारत व विदेशी मीडिया में गंगा में तैरते हुए मानव शवों की खबरों को देखा तो वह बहुत विचलित हो गये, उन्होंने तत्काल ही दृढ़ संकल्प लिया कि जनपद गाजीपुर में गंगा पर स्थित श्मशानघाटों पर जाकर वह स्थिति को देखकर शवों के दाहसंस्कार की उचित व्यवस्था करेंगे। उन्होंने सभी श्मशानघाटों का दौरा करके लकड़ी की जबरदस्त कमी की समस्या को देखा, क्योंकि कोरोना महामारी के भयावह काल के चलते लोगों की बहुत अधिक मौतें हो रही हैं। इससे श्मशानघाटों पर लकड़ी का जबरदस्त अभाव हो गया है जिसके चलते लकड़ी के दाम भी बढ़ गये हैं। इस परेशानी को देखते हुए समस्या का तुरंत निदान करने के लिए श्मशानघाटों पर लकड़ी की कमी से कोई व्यक्ति शव को गंगा में यूं ही न फेंके। इसलिए गाजीपुर में श्मशानघाट पर संस्था यूथ रूरल एंटरप्रेन्योर फाउंडेशन के माध्यम से लकड़ी बैंक बनाया। जिसमें कोई भी व्यक्ति लकड़ी दान कर सकता है और कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति वहां से निशुल्क लकड़ी लेकर अपनों के शव का अंतिम संस्कार पूरे विधि और सम्मान के साथ कर सकता है, फाउंडेशन की ओर से जिले के नौ श्मशान घाटों पर लकड़ी बैंक खोला गया है। जिसके लिए बकायदे रोड मैप तैयार किया है, सभी जगह के लिए इंचार्ज भी नियुक्त किए गए हैं। यहां से निर्धन लोगों के शव का अंतिम संस्कार करने के लिए निशुल्क लकड़ी दी जा रही है। जिसकी वजह से अब गाजीपुर में लकड़ी की कालाबाजारी पर लगाम लगी और लोगों को मृतकों का दाह संस्कार करने में लकड़ी की दिक्कत का समाधान हो गया है। उनके नेतृत्व में निर्धन लोगों के शवों के अंतिम संस्कार के लिए धन की आने वाली समस्या के निदान के लिए यूथ रूरल एंटरप्रेन्योर फाउंडेशन निरंतर कोशिश कर रहा है, निर्धन लोगों के दाह संस्कार करवा रहा है।

वैसे आपको बता दे कि संजय राय “शेरपुरिया” का समाजसेवा का क्षेत्र सिर्फ गाजीपुर तक ही सीमित नहीं है वह देश के विभिन्न हिस्सों में समाजसेवा का कार्य कर रहे हैं। संजय राय “शेरपुरिया” लंबे समय से विभिन्न देशों से आये हिन्दू शर्णार्थियों के जीवन को सरल बनाने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में लगातार लंबे समय से काम कर रहे है, दिल्ली स्थित मजलिस पार्क महाराणा प्रताप बस्ती में पाकिस्तान से आए हुए हिन्दु शरणार्थियों की देख-रेख का जिम्मा भी संजय राय “शेरपुरिया” व उनकी संस्था कर रही हैं। वह अक्सर कहते है कि मैंने जीवन में अपनी कठिन तपस्या से समाज में यह मुकाम पाया है, वह आज की युवा पीढी को संदेश देते हैं कि कोई भी व्यक्ति श्रम के द्वारा और संकल्प के द्वारा जीवन में अपना तय लक्ष्य हासिल कर सकता है, यही जीवन में सफलता का सबसे कारगर मंत्र है।

।। जय हिन्द जय भारत ।।
।। मेरा भारत मेरी शान मेरी पहचान ।।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *