जनपद महराजगंज में स्थित नव सृजित नगर पंचायत बृजमनगंज में मुख्य मार्ग गली मोहल्ले में नगर पंचायत के विकास के लिए आवंटित धनराशि से ठेकेदारों द्वारा सभी लाईट के पोल पर स्ट्रीट लैंप लगाये गए हैं परंतु एक सप्ताह से सहारा गल्ली मंडी रोड, सहजनवा बाबू रोड, प्राईमरी स्कूल से लेकर बैरियर चौराहे तक, डाक घर रोड एक भी स्ट्रीट लैंप नहीं जल रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि “चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात”।बताते चलें कि वर्तमान में नगर पंचायत की जिम्मेदारी एवं देखरेख के लिए प्रसाशक नियुक्त है परंतु कई बार फोन करने पर कभी कभी नही लगता है लगता है तो रिसीव नहीं होता है।कस्बे में अंधेरे का फायदा उठाकर बीते दिनों में चोरी की घटनाएं भी हो चुकी हैं स्ट्रीट लैंप लगने से बृजमनगंज कस्बा शाम होते ही दूधिया रोशनी में जगमगा रहा था।परंतु एक सप्ताह से पोल पर लगे स्ट्रीट लैंप नहीं जलने से कस्बे के ब्यापारियो ने दुख जताते हुए कहा कि यह सिर्फ हवा हवाई साबित हो रहा है। ठेकेदारों ने तो अपना काम कर दिया बाकी का रब जाने।
महाराजगंज।नगर पंचायत बृजमनगंज कस्बे के पोलो पर लगे स्ट्रीट लैंप बने मूकदर्शक।

महाराजगंज से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार जगदम्बा जायसवाल की रिपोर्ट