बहराइच 08 जून। सोमवार को देर शाम सीएमओ कार्यालय में कोविड संक्रमण के रोकथाम से सम्बन्धित गतिविधियों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने सीएमओ को निर्देश दिया कि जनपद में शत प्रतिशत लक्षित वर्ग का टीकाकरण सुनिश्चित करायें।
उन्होनें निर्देश दिया कि कलस्टर बनाकर शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करायें। एक कलस्टर में शत प्रतिशत टीकाकरण होने के पश्चात् दूसरे कलस्टर में टीकाकरण सत्र संचालित किया जाय। उन्होनें यह भी निर्देश दिया कि कलस्टर में टीकाकरण सत्र का ग्राम स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करायें। इसके अलावा मुनादी के माध्यम से भी टीकाकरण सत्र का व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाय। इस अवसर पर सीडीओ कविता मीना, सीएमओ डा. राजेश मोहन श्रीवास्तव, सीएमएस डा. ओ.पी. पाण्डेय, प्रतिरक्षण अधिकारी डा. वी.पी. वर्मा, एसीएमओ डा. जयन्त कुमार, डा. अजीत चन्द्रा, व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






