बहराइच 08 जून। जिलाधिकारी दिनेश चन्द्र ने तहसील महसी क्षेत्र के भ्रमण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महसी व तहसील महसी का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया तथा मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महसी के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र ने चिकित्सालय की साफ-सफाई, कोल्ड चेन व्यवस्था तथा वैक्सीनेशन कक्ष का अवलोकन किया। वैक्सीनेशन कक्ष के निरीक्षण के दौरान डाॅ. चन्द्र ने राजी चैराहा निवासी अरविन्द सिंह का अपने समक्ष टीकाकरण कराया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने चिकित्सालय द्वारा प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी डाॅ. प्रवीण पाण्डेय को निर्देश दिया कि अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन करायें।
इसी प्रकार तहसील भवन महसी के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी व तहसीलदार कोर्ट, विभिन्न पटलों एवं कक्षों का निरीक्षण कर भवन की साथ-साथ तथा अभिलेखों के रख-रखाव के बारे में जानकारी प्राप्त की। डीएम ने एसडीएम एस.एन. त्रिपाठी को निर्देश दिया कि ग्रामों का कलस्टर बनवाकर टीकाकरण कराया जाय तथा ग्राम स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के माध्यम से टीकाकरण्ध सत्र का व्यापक प्रचार-प्रसार भी करायें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






