बहराइच 08 जून। जनपद में संचालित टीकाकरण अभियान का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र ने महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय के पुराना महिला चिकित्सालय में संचालित वैक्सीनेशन सेन्टर का निरीक्षण व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। यहाॅ पर उन्होंने पंजीकरण काउण्टर, टीकाकरण बूथ पर की गयी व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए निर्देश दिया कि ओपीडी में आने वाले मरीज़ों का वैक्सीनेशन कराने के उपरान्त उन्हें चिकित्सकीय सुविधा प्रदान की जाय।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. राजेश मोहन श्रीवास्तव, मेडिकल कालेज के प्राचार्य डाॅ. अनिल के. साहनी, सीएमएस डाॅ. ओ.पी. पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






