कानपुर बिकरु कांड में खुशी दुबे ,क्षमा दुबे, शांति दुबे, रेखा अग्निहोत्री, व उसके 2.5 साल के मासूम बेटे को विधि विरुद्ध तरीक़े से 10 महीनों से जेल में रखे जाने को लेकर आम आदमी पार्टी बहराइच ने जिला मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल महोदया को सौंपा ज्ञापन
जिला अध्यक्ष अरूण कुमार सिंह ने कहां कि कि कानपुर के बिकरु कांड में कई महिलाओं को नियम क़ानून को ताक पर रखकर पिछले 10 महीनों से जेल में रखा गया है जिसमें प्रमुख नाम- नाबालिग ख़ुशी दुबे पत्नी अमर दुबे, अमर दुबे की माँ क्षमा दुबे, विकास दुबे की नौकरानी रेखा अग्निहोत्री व हीरू दुबे की माँ शांति दुबे शामिल हैं
बिकरु काण्ड में अमर दुबे का एंकाउंटर हुआ था तीन दिन पहले ख़ुशी दुबे से उसकी शादी हुई थी, पुलिस के रिकॉर्ड में ख़ुशी दुबे के विरुद्ध पहले से कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं था, ख़ुशी दुबे नाबालिग है, योगी सरकार की पुलिस महिलाओं को , नाबालिग लड़की को गिरफतार कर अमानवीय व्यवहार कर रही है आम आदमी पार्टी को बेटी के जीवन की चिंता है कि कहीं जेल में उसके साथ कहीं कोई अनहोनी न हो जाए, उसका जीवन न चला जाए इसे देखते हुए आम आदमी पार्टी बहराइच राजपाल महोदया से मांग करती है कि खुशी दुबे ,क्षमा दुबे, शांति दुबे, रेखा अग्निहोत्री, व उसके 2.5 साल के मासूम बेटे को जल्द रिहा किया जाए
जिला महासचिव दीपक श्रीवास्तव ने कहा रेखा अग्निहोत्री – प्राप्त जानकारी के अनुसार रेखा अग्निहोत्री विकास दुबे के घर में काम करने वाली वह महिला है जिसे उसके 2 बच्चों, 7 साल की बेटी व 2.5 साल के बेटे के साथ, जेल में रखा गया है, रेखा अग्निहोत्री के विरुद्ध भी पुलिस कोई ठोस प्रमाण य साक्ष्य देने में नाकाम रही है, किसी के घर में काम करने वाली 2 बच्चों की माँ अपराधी कैसे हो सकती है ? इसका कोई जवाब न तो सरकार के पास है और न ही प्रशासन के पास l सरकार तानाशाह बन गई है ,पर आम आदमी पार्टी प्रदेश में तानाशाही नहीं चलने देगी अगर जल्द सभी महिलाओं को रिहा नहीं किया गया तो आम आदमी पार्टी आंदोलन और तेज करेगी
आम आदमी पार्टी बहराइच के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पहुंच कर योगी सरकार के विरुद्ध जम कर नारेबाजी करते हुए रोष व्यक्त किया,
इस दौरान दीपक श्रीवास्तव,मोहम्मद सईद खान, अंकित मिश्रा, इरफान अहमद, मोहम्मद शारिफ ,डा० तनवीर सिद्दीकी, डा० शरीफ सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






