बहराइच 12 जून। जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने शुक्रवार को देर शाम सीएमओ कार्यालय में कोविड टीकाकरण, सैम्पलिंग, आयुष्मान गोल्डेन कार्ड की प्रगति एवं अन्य स्वास्थ्य गतिविधियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
कोविड टीकाकरण की समीक्षा के दौरान जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. वी.पी. वर्मा द्वारा बताया गया कि 11 जून 2021 को 11 हजार लक्ष्य के सापेक्ष 11 हजार 500 टीकाकरण किया गया है। इस पर जिलाधिकारी द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए निर्देश दिये गये कि इसी प्रकार माइक्रोप्लान के अनुसार लोगों को मोबलाइज कर अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जाय। जिससे जनपद टापटेन में स्थान प्राप्त कर सके। कोविड जांच के सम्बंध में जिला सर्विलांस आफीसर डा. कॅुवर रितेश द्वारा बताया गया कि 11 जून 2021 को तीन हजार से अधिक लोगों की सैम्पलिंग करायी गयी है। इस सम्बंध में जिलाधिकारी डा. चन्द्र द्वारा निर्देश दिये गये कि जांच किट की उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुए अधिक से अधिक लोगों की कोविड जांच की जायं।
आयुष्मान भारत गोल्डेन कार्ड के सम्बंध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि आयुष्मान गोल्डेन कार्ड विशेष पखवाड़ा के दौरान कतिपय कारणों से निरस्त किये गये गोल्डेन कार्डो के लाभार्थियों की 30 जून 2021 से पूर्व सूची बनाकर शत प्रतिशत गोल्डेन कार्ड बनाये जाय। उन्होनें यह भी निर्देश दिया कि प्रतिदिन कम से कम एक हजार गोल्डेन कार्ड बनाया जाय। जिससे अधिक से अधिक लाभार्थियों को योजना का लाभ प्राप्त हो सके। जिलाधिकारी द्वारा यह भी निर्देश दिये गये कि अपै्रल 2020 से कोविड-19 के संक्रमण से मृतक स्वास्थ्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों के देयों का भुगतान शीघ्र कराने की कार्यवाही की जाय। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
इस अवसर पर सीडीओ कविता मीना, एसडीएम सदर सौरभ गंगवार आईएएस, सीएमओ डा. राजेश मोहन श्रीवास्तव, प्राचार्य, मेडिकल कालेज डा. अनिल के. साहनी, सीएमएस डा. ओ.पी. पाण्डेय, एसीएमओ डा. जयन्त कुमार, डा. अजीत चन्द्रा, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. वी.पी. वर्मा, डीडीएचईआईओ बृजेश सिंह व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






