बहराइच। पुलिस अधीक्षक बहराइच सुजाता सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री कुंवर ज्ञानन्जय सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर श्री विनय कुमार द्विवेदी के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक श्री निखिल कुमार श्रीवास्तव थाना कोतवाली नगर बहराइच के निर्देशन में कल दिनांक 13.06.2021 को उ0नि0 श्री कमल शंकर चतुर्वेदी मय हमराह कर्मचारीगण के साथ देखभाल क्षेत्र ,चेंकिग संदिग्ध व्यक्ति व वस्तु में मौजूद थे कि चेकिंग के दौरान 40 किलो ग्राम ताजा मांस मय 01 अदद चाकू मय 01 अदद स्कूटी टी0वि0एस0 जुपिटर वाहन संख्या UP 40 AR 0728 के साथ मो0 तौहीद उम्र करीब 24 वर्ष पुत्र मो0 रईश निवासी मोहल्ला चाँदपुरा निकट कसाई टोला थाना कोतवाली नगर जनपद बहराइच को ट्रामा सेन्टर बहराइच के पास से दोपहर मे पकड़ा गया। जिस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 166/2021 धारा 429 भा0द0वि0 व धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम व मु0अ0सं0 167/2021 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
मालूम हो कि पुलिस द्वारा नगर क्षेत्र मे अवैध रूप से हो रहे पशु वध(भैंस )के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है।जानकारी के अनुसार मोहल्ला नाजिरपुरा मे निकट छब्बन चौराहा और निकट काली मस्जिद के पास स्थित कसाईयो द्वारा भी चोरी-छिपे पशु वध किया जाता है।यह लोग कई बार पकड़े भी जा चुके है।लेकिन यह अपनी हरकत से क्यों बाज नही आ रहे है।इस बारे मे बताया जाता है कि इसमे मोटी कमाई होती है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






