बहराइच 14 जून। उपायुक्त उद्योग मोहन चन्द्र शर्मा ने बताया कि उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय उ.प्र. द्वारा संचालित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों को स्वरोजगार युक्त बनाये जाने के उद्देश्य से चार माह के सामूहिक प्रशिक्षण हेतु इच्छुक पुरूष एवं महिला अभ्यर्थीयों से डीआईयूपी एमएसएमई डाट यूपी एसआईडीसी डाट जीओवी डाट इन पर आनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है।
उन्होनें बताया कि कक्षा 8 उत्तीर्ण महिला हेतु मेडिकल नर्सिंग (आया), पुरूष हेतु इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु 18 से 45 वर्ष आयु के इच्छुक अभ्यर्थी आनलाइन आवेदन कर सकते है। विस्तृत जानकारी जिला उद्योग केन्द्र से प्राप्त की जा सकती है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






