बहराइच 14 जून। कोविड संक्रमण से बचाव हेतु संचालित देशव्यापी टीकाकरण अभियान के निरीक्षण हेतु तहसील पयागपुर के ब्लाक विशेश्वरगंज के ग्राम गंगवल पहुॅचने पर उप जिलाधिकारी पयागपुर कीर्ति प्रकाश भारती के नेतृत्व में बीडीओ अमित मिश्रा, प्रभारी चिकित्साधिकारी उत्कर्ष, नायब तहसीलदार विनीत सिंह की टीम ने पाया कि सही जानकारी न होने के कारण विशेष समुदाय के लोगों द्वारा टीकाकरण नहीं कराया जा रहा है। यहाॅ पर 03 बार शिविर आयोजन के पश्चात टीकाकरण शून्य की स्थिति पायी गयी।
ग्राम गंगवल में विशेष समुदाय द्वारा वैक्सीनेशन न कराये की स्थिति का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र ने तत्काल उप जिलाधिकारी पयागपुर को आवश्यक टिप्स व निर्देश देते हुए सुझाव दिया कि सर्वप्रथम ग्राम प्रधान को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जाये ताकि दूसरे ग्रामवासी भी प्रेरित होकर स्वतः ही वैक्सीनेशन के लिए आगे आयेंगे। जिलाधिकारी के सूत्र वाक्य से प्रभावित होकर ग्राम प्रधान ने जहाॅ एक ओर स्वयं का टीकाकरण कराया वहीं दूसरी ओेर प्रेरणादायक वीडियो बनाकर स्थानीय सोशल मीडिया एवं व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से व्यापक रूप से प्रचारित व प्रसारित भी कराया।
जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र के मार्गदर्शन में उप जिलाधिकारी कीर्ति प्रकाश भारती व उनकी टीम के प्रयास तथा ग्राम प्रधान के प्रेरक वीडियो के प्रभाव का असर यह हुआ कि उसी दिन टीकाकरण केन्द्र पर 40 वैक्सीनेशन के लक्ष्य के साथ प्रारम्भ हुए शिविर में लोगों के सामूहिक रूप से प्रतिभाग करने पर 140 से अधिक लोगों द्वारा वैक्सीनेशन कराया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






