महाराजगंज से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार जगदम्बा जायसवाल की रिपोर्ट
महराजगंज: नौतनवां ब्लाक के ग्रामसभा परसा सुमाली टोला विश्वनाथपुर में बीच गांव में कुआं से पूरब काली माता के स्थान से होकर सिवान में रास्ता निकलता है जो हमेशा गंदगी व अतिक्रमण से परिपूर्ण रहता है, उसी रास्ते के उत्तर तरफ एक शीशम का पेड़ जड़ से सलसला कर गिर गया है। गनीमत यह रही कि कोई पशु या व्यक्ति उस वक्त उस रास्ते से नहीं गुजरा इस वजह से किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई, यह बात अलग है कि बारिश होने तक पेड़ रास्ते में पड़ा रहेगा, सूत्रों से पता चला है कि पेड़ मालिक ने बताया कि बारिश शांत होने पर पेड़ को रास्ते से हटवा दिया जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






