सोमवार को युवाओं ने फरेंदा कस्बे के एक दिव्यांग बुजुर्ग को ट्राई साइकिल सौंपी। साइकिल पाकर बुजुर्ग का चेहरा खिल उठा। बुजुर्ग ने इस नेक कार्य के लिए युवाओं की सराहना किया। युवा जन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष शुभम सिंह सहित अन्य ने रामसजीवन मौर्य को साइकिल सौंपी। उन्होंने कहा कि बुजुर्गो के बिना देश की समस्याओं का समाधान संभव नहीं हैं। इसलिए बुजुर्गो से मार्गदर्शन लेना चाहिए। वर्तमान समय में लोग बुजुर्गों से पीछा छुड़ाना चाहते है ताकि उनकी सेवा न करनी पड़े। जबकि लोग ये भूल जाते हैं कि बुजुर्गों की सेवा दुनिया का सबसे बड़ा पुनीत कार्य है। इस अवसर पर सत्यम सिंह, विक्रांत अग्रहरि, उपेन्द्र यादव, मनीष यादव, विषाद सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






