जनपद महाराजगंज जिले के थाना क्षेत्र कोल्हुई के अंतर्गत ग्रामसभा खरहरवा में चोरी की भीषण घटना का मामला प्रकाश में आया।घटना की सूचना मिलते ही कोल्हुई पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।पीडित महेंद्र गुप्ता पुत्र जगदीश गुप्ता ने कोल्हुई पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि हमारा परिवार दिनांक 10/06/2021 को पूरा परिवार मकान बंद कर नेपाल में शादी कार्यक्रम में सम्मिलित होने गए थे।दिनांक 17/06/2021 को सुबह जब घर पहुचे तो मकान में बंद ताला टूटा हुआ था। हम सब लोग जब अंदर कमरे में गए तो वहाँ सारा सामान बिखरा पड़ा था तथा घर में रखे जेवर एवं पैसा सब कुछ गायब था। तहरीर के आधार पर चोरों द्वारा सोने की चैन जिसकी कीमत एक लाख रुपए पचहत्तर हजार कैस तथा बिछिया पाजेब खिल पायल नथुनी खिल ताना आदि लगभग चार लाख रुपए की चोरी हुई है।पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध
भा. द. स. 1860 के तहत धारा 457 व 380 मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






