Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Tuesday, March 25, 2025 4:53:32 AM

वीडियो देखें

ब्लाक बलहा में प्रभारी मंत्री ने 99.90 लाख की निर्माण परियोजनाओं का किया लोकापर्ण

ब्लाक बलहा में प्रभारी मंत्री ने 99.90 लाख की निर्माण परियोजनाओं का किया लोकापर्ण
से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार राजकुमार गुप्ता की रिपोर्ट

बहराइच 18 जून। मा. मंत्री, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण/प्रभारी मंत्री जनपद बहराइच अनिल राजभर विकास खण्ड बलहा के ग्राम बलहा के उच्च प्राथमिक विद्यालय आयोजित कार्यक्रम में सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड, भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम करण टेकड़ीवाल व अन्य पार्टी पदाधिकारियों के साथ पन्द्रहवां वित्त आयोग/मनरेगा योजना अन्तर्गत रू. 99.90 लाख की 13 निर्माण परियोजनाओं का लोकार्पण किया। जिसमें रू. 5.58 लाख प्रति शौचालय की लागत से निर्मित होने वाले 10 सामुदायिक शौचालय तथा रू. 14.70 लाख प्रति भवन की लागत से निर्मित होने वाले 03 पंचायत भवन सम्मिलित हैं। प्रभारी मंत्री श्री राजभर द्वारा ग्राम पंचायत भलुहिया भारत, माघी व बलहा में निर्मित होने वाले पंचायत भवनों तथा ग्राम इमलिया गंगापुर, गायघाट, पतरहिया, भलुहिया भारत, सिलेटनगंज, निबियाशाह मोहम्मदपुर, नानपारा देहात, पकड़िया दीवान, परसा अगैया व बढ़ैयाकलां में निर्मित होने वाले सामुदायिक शौचालयों का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर उन्होनें 01 बच्चें का अन्न प्रसन्न व 02 महिला की गोदभराई की तथा विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया।
इसके अलावा प्रभारी मंत्री श्री राजभर द्वारा 05 लाभार्थियों ग्राम पंचायत बलहा की दुलारा पत्नी सागर, जगपता पत्नी बलराम, कामता प्रसाद पुत्र रामचन्दर, सितारा बेगम पत्नी अमानत व जाकिर अली पुत्र अजमत अली को प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के स्वीकृति पत्रों तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत भोपतपुर बेलवा के सूरज प्रेरणा स्वयं सहायता समूह तथा साहिल प्रेरणा स्वयं सहायता समूह को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजनान्तर्गत सी.सी.एल. स्वीकृति पत्र का भी वितरण किया गया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि गाॅव, गरीब और किसान केन्द्र व राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गरीबों एवं ग्रामवासियों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए निरन्तर प्रयत्नशील हैं। उन्होंने कहा कि गाॅव, गरीब और किसानों के उत्थान के लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा अनेकों योजनाएं संचालित की जा रही हैं और प्रयास किया जा रहा है कि सरकार द्वारा सभी संचालित योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों तक पहुॅचें।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार का प्रयास है कि प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों के पास अपना पंचायत भवन हो जहाॅ पर बैठकर लोग गाॅव के विकास का खाका स्वयं तैयार कर सकें। उन्होंने कहा कि सरकार इस बात के लिए प्रयत्नशील है कि पंचायत भवन मिनी सचिवालय की तरह से कार्य कर एक ही छत के नीचे सभी आवश्यकतानुसार लोगों की समस्याएं हल करें। प्रभारी मंत्री ने कहा कि ग्राम का परिवेश स्वच्छ हो और भूमिहीनों को भी शौचालय की दिक्कत न हो इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है।
प्रभारी मंत्री श्री राजभर ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान सरकार द्वारा भरण-पोषण के लिए रू. 1000 की धनराशि प्रदान की जा रही है। साथ ही गरीबों को निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण भी किया जा रहा है। इसके अलावा ऐसे परिवार जिनके मुखिया का निधन कोविड संक्रमण की वजह से हो गया है या कोविड के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए भी सरकार हर संभव सहायता प्रदान कर रही है। प्रभारी मंत्री ने लोगों को आगाह किया कि अभी कोरोना संक्रमण का खतरा टला नहीं है, इसलिए पूरी संजीदगी के साथ कोरोना के सुरक्षात्मक प्रोटोकाल का पालन करें तथा सभी लोग टीकाकरण अवश्य करायें। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण काल के दौरान बेहतर प्रबन्ध किये गये। आवश्यकतानुसार आॅक्सीजन तथा कंसन्ट्रेटर की व्यवस्था की गयी तथा चिकित्सालयों को आॅक्सीजन जनरेशन प्लान्ट से भी आच्छादित किया जा रहा है।
सांसद अक्षयबर लाल गोंड ने अपने सम्बोधन में केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विकास परक एवं जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ बिना भेद-भाव के सभी जरूरतमंदो को प्राप्त हो रहा है। केन्द्र व राज्य सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के सिद्धान्त पर कार्य कर रही है। इस अवसर पर एसडीएम नानपारा राम आसरे वर्मा, सीओ नानपारा डा. जंग बहादुर यादव, पीडीडीआरडीए अनिल कुमार सिंह, बीडीओ बलहा रंजन लाल, बीडीओ मिहींपुरवा चन्द्र शेखर व अन्य सम्बन्धित अधिकारी, पार्टी पदाधिकारी, क्षेत्रीय गणमान्य एवं संभ्रान्तजन सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *