बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार राजकुमार गुप्ता की रिपोर्ट
बहराइच 18 जून। कोविड-19 एल-2 ए.एस.एम.सी. की क्षमता 280 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीजों की संख्या 02 है तथा 278 बेड खाली हैं व एल-1 सीएचसी कैसरगंज की क्षमता 50 बेड है। यहां भर्ती मरीजों की संख्या शून्य है। इसी प्रकार आई.सी.यू. में कुल बेड क्षमता 30 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीजों की संख्या शून्य है तथा 30 बेड खाली हंै। एच.डी.यू. में कुल बेड क्षमता 20 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीजों की संख्या शून्य है तथा 20 बेड खाली हंै। जबकि लखनऊ में 04, गोण्डा में 01 तथा होम आईसोलेशन में मरीजों की संख्या 41 तथा शून्य मरीज फैसिलिटी एलोकेशन की प्रक्रिया में है। सैम्पल जाॅच का विवरण देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि कुल भेजे गये सैम्पल 582151 कुल प्राप्त रिपोर्ट 581413 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 11447 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 569966 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 3374 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 02 आज प्राप्त कुल निगेटिव रिर्पोट की संख्या 2809 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 638 है।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि आर.टी.पी.सी.आर. कुल भेजे गये सैम्पल 277531 कुल प्राप्त रिपोर्ट 276893 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 6555 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 270338 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 1823 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 02, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिर्पोट की संख्या 1258 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 638 है। इसी प्रकार ट्रू-नाट द्वारा कुल भेजे गये सैम्पल 10369 कुल प्राप्त रिपोर्ट 10369 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 1180 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 9189 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 14 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या शून्य, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 14 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या शून्य है। जबकि एंटीजन द्वारा कुल भेजे गये सैम्पल 294151 कुल प्राप्त रिपोर्ट 294151 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 3712 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 290439 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 1537 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या शून्य, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 1537 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या शून्य है। अन्य राज्य, जनपद से आये हुए यात्रियों के सेम्पुलों की संख्या 156 है। बाहर से आये हुए व्यक्तियों में पाजिटिव व्यक्तियों की संख्या शून्य है।
ट्रीटमेन्ट का विवरण देते हुए सी.एम.ओ. ने बताया कि कुल पाजिटिव केस प्रारम्भ से 11447 कुल ठीक हुए केस 1870, आज डिस्चार्ज व्यक्ति शून्य, कुल मृतक संख्या 176, होम आईसोलेशन ओवर 9353, आज होम आईसोलेशन ओवर 04 तथा कुल ऐक्टिव केस की संख्या 48 है।
सी.एम.ओ. ने बताया कि एक्टिव कन्टेनमेन्ट जोन की संख्या 90 है जिसमें तहसील कैसरगंज में 06, महसी में 15, नानपारा में 27, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में 07, पयागपुर 16 तथा तहसील सदर 19 हैं। सी.एम.ओ. ने बताया कि आज घोषित कन्टेनमेन्ट जोन 03 हंै जिसमें तहसील कैसरगंज में 01, महसी में शून्य, नानपारा में शून्य, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में शून्य, पयागपुर में 01, सदर बहराइच में 01 है। सीएमओ ने यह भी बताया कि उनके कार्यालय में 24 घण्टे चिकित्सकों की टीम सहित जनमानस की सहायता हेतु स्थापित इन्टीग्रेटेड कोविड कन्ट्रोल सेन्टर के दूरभाष नम्बर 05252-232417, 05252-232888, मोबाइल नम्बर 9369842855, 8400327602, 7307633746, 8881324365 व 7880482465 पर सम्पर्क कर अपनी बात कह सकते हैं। जबकि घर पर होम आइसोलेटेड कोरोना संक्रमित व्यक्ति टेलीमेडिसिन हेतु मो.न. 7704024651 व 8795243651, एम्बुलेन्स सम्बन्धी समस्या के लिए मो.न. 8922824365, कोविड संक्रमित घर या आसपास के क्षेत्र को सेनिटाइज्ड कराने हेतु मो.न. 7398473671, 8858421708 व 9565462499 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इसके अलावा कोविड टेस्ट रिजल्ट प्राप्त करने हेतु वेबसाइट लैबरिपोट्र्स डाट यूपीकोविड 19 ट्रैक्स डाट इन पर सम्पर्क किया जा सकता है। जनपद में स्थापित पुलिस कन्ट्रोल रूम का सम्पर्क नम्बर 9454417462 है।
सी.एम.ओ. ने यह भी बताया कि कोविड-19 जांच हेतु पूर्वान्ह 10ः00 बजे से अपरान्ह 04ः00 बजे तक जिला चिकित्सालय बहराइच, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक/यूनानी चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोतीपुर, नानपारा, रिसिया, चर्दा, चित्तौरा, पयागपुर, विशेश्वरगंज, हुजूरपुर, जरवल, कैसरगंज, फखरपुर, शिवपुर, तेजवापुर व महसी में स्टेटिक बूथ बनाया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






