बहराइच 19 जून। दिव्यांगजन को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण, शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार, शल्य चिकित्सा, जेईएस/जेई (संचारी रोग), दिव्यांगजन पंेशन एवं कुष्ठावस्था पेंशन तथा यूडीआईडी प्रोजेक्ट से दिव्यांगजन को लाभान्वित करने के उद्देश्य से 01 जुलाई 2021 से 12 जुलाई 2021 की अवधि में पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक समस्त विकास खण्डों एवं तहसील सदर बहराइच में चिन्हाकन शिविर का आयोजन किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ए.के. गौतम ने बताया कि जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र द्वारा दिव्यांग चिन्हाकन शिविर के सफल आयोजन हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को सभी तैयारियां समय से पूर्ण करने के लिए निर्देश दिये गये हैं। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र आवेदक की दिव्यांगता 40 प्रतिशत से कम न हो, यूडीआईडी कार्ड आवेदक की वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र के लिए रूपया 46080 तथा शहरी क्षेत्र के लिए 56460 रूपये से अधिक न हो। मा. सांसद, विधायक, महापौर, पार्षद, नगर पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी एवं ग्राम प्रधान द्वारा निर्गत किया गया हो। अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति का होने पर जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा। आवेदक के आधार कार्ड की छायाप्रति एवं एक पासपोर्ट आकार का नवीन फोटोग्राफ के साथ आवेदक चिन्हाकन शिविर में भाग ले सकते है।
उन्होनें बताया कि विकास खण्ड चित्तौरा, रिसिया एवं हुजूरपुर में 01 व 02 जुलाई को, शिवपुर महसी एवं तेजवापुर में 03 व 05 जुलाई, कैसरगंज, फखरपुर एवंज रवल में 06 व 07 जुलाई को, मिहींपुरवा, बलहा एवं नवाबगंज में 08 व 09 जुलाई को तथा पयागपुर, विशेश्वरगंज एवं तहसील सदर बहराइच में 12 व 13 जुलाई 2021 को पूर्वान्ह 10 से 04 बजे तक दिव्यांग चिन्हाकन शिविर का आयोजन किया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






