बहराइच 19 जून। माह जुलाई 2021 में प्रस्तावित विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान तथा संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण अभियान के सफल संचालन के दृष्टिगत जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने कलेक्ट्रेट सभागार में अभियान से सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में निर्देश दिया कि सभी सम्बन्धित अधिकारी शासनादेश का भलि-भांति अध्यन करते हुए विभाग से सम्बन्धित कार्यो की कार्य योजना को अन्तिम रूप प्रदान करते हुए अविलम्ब कार्य योजना के अनुसार कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी डा. चन्द्र ने चिकित्सा स्वास्थ्य, नगर विकास, पंचायती राज, ग्राम विकास, पशुपालन, बाल विकास एवं पुष्टाहार, शिक्षा, चिकित्सा, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, कृषि एवं सिचाई, सूचना, उद्यान आदि विभागों द्वारा अभियान के दौरान संचालित की जाने वाली गतिविधियों के सम्बंध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि अपने विभाग से सम्बन्धित कार्य योजना को समयान्तर्गत तैयार कर कार्य योजना में सम्मिलित गतिविधियों के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करायें। अभियान हेतु बनायी जाने वाली कार्य योजना में प्रत्येक गतिविधियों हेतु निर्धारित लक्ष्यों का उल्लेख अवश्य किया जाय।
उन्होनें यह भी निर्देश दिया कि विभिन्न रोगों की रोकथाम हेतु विभागों के बीच आपसी समन्वय स्थापित करते हुए एक साथ कार्यवाही करना आवश्यक है जिसके लिए पूर्व में दिये गये निर्देशों के अनुसार जनपद तथा ब्लाक स्तर पर समन्वय समितियों का गठन कर नियमित अन्तराल पर विभिन्न विभागों द्वारा किये गये कार्य का निष्पादन तथा जनपद में विभिन्न रोगों की स्थिति की समीक्षा हेतु इन गतिविधियों की बैठक की जाय। माह मार्च 2021 के अभियान की भांति जुलाई 2021 में संचालित होने वाले दस्तक अभियान में आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रत्येक मकान पर छय रोग से संभावित रोगियो के विषय में भी जानकारी प्राप्त करेेंगी तथा छय रोग के लक्षणों वाले किसी की सूचना प्राप्त होने पर उस व्यक्ति का नाम पता व मोबाइल नम्बर सहित सम्पूर्ण विवरण अंकित कर ब्लाक मुख्यालय पर उपलब्ध करायी जाय।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि अपने विभाग से सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ बैठक कर अभियान के सफल संचालत हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान कर दें। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि तत्काल ब्लाक स्तरीय बैठके आयोजित कर अभियान के दौरान संचालित होने वाली गतिविधियों से सभी सम्बन्धित को अवगत कराते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान कर दिया जाय। जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश दिये गये कि अधिक से अधिक मच्छर रोगी पौधे रोपित किये जाय और इस प्रकार के पौधे रोपित करने के लिए आम जन में जागरूकता लाये जाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार भी कराया जाय।
इस अवसर पर सीडीओ कविता मीना, सीएमओ डा. राजेश मोहन श्रीवास्तव, प्राचार्य मेडिकल कालेज डा. अनिल के. साहनी, सीएमएस डा. ओपी पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, सीवीओ डा. बलवन्त सिंह, डीपीआरओ उमाकान्त पाण्डेय, बीएसए उदयराज, ईओ नगर पालिका परिषद बहराइच पवन कुमार, नगर पंचायत रिसिया शैलेन्द्र मिश्रा, डीएचओ पारसनाथ, जिला कृषि रक्षा अधिकारी आर. डी. वर्मा, दिव्यांगजन सशक्तिकरण ए.के. गौतम, एसीएमओ डा जयन्त कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






