बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार राजकुमार गुप्ता की रिपोर्ट
बहराइच 20 जून। दैनिक रूप से कार्य कर अपना जीवकोपार्जन करने वाले ठेला, खोमचा, रेहड़ी, खोखा आदि लगाने वाले पटरी दुकानदारों, पंजीकृत श्रमिकों के अतिरिक्त अन्य श्रमिकों, दिहाड़ी मज़दूरों, रिक्शा/ई-रिक्शा चालकों, कुली, पल्लेदार, नाविक, नाई, धोबी, मोची, हलवाई आदि रोज़ कमाकर खाने वालों को शासन द्वारा भरण-पोषण भत्ता हेतु रू. 1,000=00 प्रति परिवार दिये जाने का निर्णय लिया गया है। शासन के निर्णय के क्रम में जनपद के 1181 परिवारों के खातों में धनराशि प्रेषण किये जाने की कार्यवाही की जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






