जनपद महराजगंज के नगर पंचायत बृजमनगंज कस्बे में आज देर शाम एक हृदयविदारक घटना घटित हुई। शाहाबाद कस्बा निवासी सिराजुद्दीन उर्फ़ टेनी का पुत्र इमरान जिसकी उम्र लगभग सात वर्ष तथा ननिहाल में आया आवेश पुत्र लाला जिसकी उम्र लगभग सात वर्ष है। दोनों बालक अपने घर के पीछे खेल रहे थे खेलते खेलते अचानक घर के पीछे बने गड्ढे में गिर गए बारिश के कारण गड्ढे में पानी पूरा भरा हुआ है।काफी देर तक बच्चो के दिखाई नहीं देने पर परिवार परेशान हो गए।जब गड्ढे के पास जाकर देखा तो एक बालक का मृत शरीर पानी में तैरता दिखाई पड़।परिजन रोने लगे रो रो कर लोगों का बुरा हाल हो गया था। घटना की सूचना मिलते ही काफी लोग इकट्ठे हो गए।थानाध्यक्ष कमलेश प्रताप सिंह पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय जनप्रतिनिधि राकेश जायसवाल एवं जनप्रतिनिधि दिलीप चौधरी ने पहुंच कर गोताखोर की मदद से दूसरे बालक का शव जो गड्ढे के अंदर पानी में फंस गया था काफी मशक्कत के बाद ढूँढ कर निकाला गया।बृजमनगंज पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही कर दोनों शव को परिजनो को सुपुर्द कर दिया गया। घटना को सुनकर कस्बे में शोक का माहौल व्याप्त है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






