बहराइच 22 जून। जिलाधिकारी डाॅ दिनेश चन्द्र ने विकास खण्ड नवाबगंज के गोआश्रय स्थलों के निरीक्षण के दौरान पुरानी बाजार बाबागंज में कोविड टीकाकरण स्थल का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि टीकाकरण स्थल ऐसे स्थान पर संचालित किया जाय जहां पर पर्याप्त स्थान उपलब्ध हो ताकि टीकाकरण कार्य में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उन्होनें अपने समक्ष दिनेश कुमार नाम के व्यक्ति का टीकाकरण भी कराया तथा मौजूद लोगों को भी अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण कराये जाने के लिए प्रेरित करते हुए बताया कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव का सबसे कारगर उपाय टीकाकरण है। आप सभी स्वयं टीकाकरण कराये और परिवार के अन्य सदस्यों का भी टीकाकरण कराये। साथ ही दूसरे लोगों को भी टीकाकरण के महत्व के बारे में बताते हुए टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नानपारा राम आसरे वर्मा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बलवन्त सिंह, अधिशाषी अभियन्ता सरजू ड्रेनेज खण्ड शोभित कुशवाहा, बीडीओ नवाबगंज शैलेन्द्र सिंह सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






