बहराइच 24 जून। जिला पंचायत राज अधिकारी उमाकान्त पाण्डेय ने बताया कि जुलाई माह में प्रस्तावित विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान तथा संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण अभियान के सफल संचालन हेतु पंचायती राज एवं ग्राम्य विकास विभाग द्वारा प्रभावी कार्य योजना तैयार की गयी है। कार्य योजना के अनुसार जनसम्पर्क एव जागरूकता के लिए ग्राम प्रधानों को ग्राम का नोडल बनाया गया है। ग्राम प्रधान अपने-अपने ग्रामों में निगरानी समितियों के माध्यम से कोविड तथा संचार रोगों के विषय में निरन्तर जागरूकता कार्यक्रम जारी रखते हुए कोविड के लक्षण युक्त व्यक्तियों को मेडिसिन उपलब्ध कराने में सहयोग करेंगे। ग्राम स्तर पर साफ-सफाई, हाथ धोना, शौचालय की सफाई तथा घर से जल निकासी हेतु जन-जागरण के लिये प्रचार-प्रसार किया जायेगा। इसके अलावा वी0एच0एस0एन0सी0 के माध्यम से संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार के रोकथाम हेतु ‘क्या करे क्या न करें’ का सघन प्रचार-प्रसार भी किया जायेगा।
अभियान के दौरान शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के लिए उथले हैण्डपम्प को लाल रंग से चिन्हित कर जनता को उनका प्रयोग न करने के लिए जागरूक करना। खराब इण्डिया मार्क-2 हैण्डपम्पों की मरम्मत एवं निरन्तर क्रियाशील रखना एवं उसके चारों ओर पक्का चबूतरा बनवाना। सामुदायिक वाटर फिल्टर्स, व्यक्तिगत वाटर फिल्टर्स तथा वाटर पम्पयुक्त टैंक टाइप स्टेण्ड पोस्ट की स्थापना (माइक्रोफाइनेन्स योजनाओं के द्वारा) पेयजल स्रोतों/संसाधनों से शौचालयों की दूरी के उपाय, शौचालयों/सीवर से पेयजल प्रदूषित न होने देने के लिए आवश्यक उपाय किये जायेंगे।
वेक्टर कंट्रोल के लिए जलाशयों एवं नालियों की नियमित सफाई। ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा फण्ड से एण्टीलार्वल छिड़काव की व्यवस्था। अपशिष्ट/रूके हुए पानी तथा मच्छरों के प्रजनन की समस्याओं को रोकने के लिए गडढ़ों का भराव तथा मकानों के बीच कंकरीट अथवा पक्की ईंटों वाली सड़कों का निर्माण। झाड़ियों की कांट-छांट का कार्य करया जायेगा। जलाशयों एवं तालाबों से हाईसिन्थ पौधों की सफाई। वातावरणीय स्वच्छता में जल निकासी एवं साफ-सफाई, वाटर शील्ड शौचालयों की आवश्यकता ग्राम स्तर पर कचरा निस्तारण एवं प्रबन्धन व्यवस्था का विकास। संक्रमण तथा जल संदूषण की उत्तरदायी खुली नालियों को ढकने, ग्रामीण क्षेत्रों में कूडेदानों की स्थापना करने, ग्राम स्तर पर ऐच्छिक स्वास्थ्य प्रेरक चिन्हित कर ग्रामवासियों के मार्गदर्शन हेतु इनका स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से प्रशिक्षण सुनिश्चित कराया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






