बहराइच 28 जून। जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र के निर्देश पर विकास खण्डों 01 दिवसीय शिविर आयोजित कर दिव्यांगजनों को चिन्हित कर उन्हें दिव्यांगता प्रमाण पत्र, यू.डी.आई.डी. कार्ड निर्गत करने एव प्रति दिव्यांगजन को उनकी आवश्यकतानुसार कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण तथा पोलियो करेक्टिव सर्जरी के साथ-साथ ए.ई.एस./जे.ई. से प्रभावित दिव्यांग बच्चों का चिन्हाकन किया जायेगा। निर्धारित तिथियों में प्रातः 01ः00 बजे से अपरान्ह 04ः00 बजे तक आयोजित होने वाले शिविर में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से दिव्यांगजनों को आच्छादित भी किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. राजेश मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि विकास खण्ड चित्तौरा पर 01 जुलाई, रिसिया में 02, सदर मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर 05, 12 व 19, हुजूरपुर व महसी में 06, शिवपुर व तेजवापुर में 07, कैसरगंज में 08, फखरपुर में 09, जरवल में 12, मिहींपुरवा में 13, बलहा में 14, नवाबगंज में 15, पयागपुर में 16, विशेश्वरगंज में 21 तथा तहसील सदर में 22 जुलाई 2021 को शिविर आयोजित किया जायेगा। सी.एम.ओ. ने बताया कि प्रत्येक शिविर के लिए 01-01 आर्थो सर्जन, नेत्र सर्जन तथा ई.एन.टी. सर्जन की ड्यूटी लगायी गयी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






