बहराइच 28 जून। जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि जनपद के तहसील महसी के ग्राम माझा दरियाबुर्द में घाघरा नदी की कटान के कारण 02 व्यक्तियों के पक्का मकान नदी में समाहित हो जाने के फलस्वरूप प्रभावित व्यक्तियों को गृह अनुदान की धनराशि 95 हजार 100 रूपये प्रति प्रभावित व्यक्ति की दर से उपलब्ध करा दी गयी है।
उन्होंने बताया तहसील महसी के ग्राम माझा दरियाबुर्द के प्रेम चन्द्र पुत्र बिन्द्रा व राम चन्दर पुत्र गुरदीन का पक्का मकान नदी में समाहित हो जाने के कारण गृह अनुदान प्रदान किया गया है। इसी प्रकार ग्राम माझा दरियाबुर्द के 09 व्यक्तियों लायकराम पुत्र मिहींलाल, अमरनाथ, जयनारायन, त्रिलोकी व सजन पुत्रगण लायकराम, चन्द्रमोहन पुत्र मोतीलाल, सत्तू पुत्र नान्हू, मूलचन्द्र पुत्र मोतीलाल, कुंज बिहारी पुत्र चन्द्रिका प्रसाद की झोपड़ी घाघरा नदी में समाहित हो जाने के फलरूवरूप प्रति व्यक्ति रू. 4100=00 की दर से कुल रू. 36900=00 की धनराशि का गृह अनुदान प्रदान किया गया है। जबकि ग्राम भकला गोपालपुर में 01 दुधारू पशु (भैंस) की सर्पदंश से मृत्यु हो जाने के कारण पशु स्वामी रामजस पुत्र बृजराम को रू. 30,000=00 को अनृग्रह अनुदान प्रदान किया गया।
इसके अलावा तहसील पयागपुर अन्तर्गत ग्राम नूरपुर, ककरा मोहम्मदपुर, परना, रजवापुर, अकरौरा, मोहम्मदपुर ककरा, परसिया पंडित, अरकापुर, दुधौली, उधरना ठकुराईन, कुशभौना, राजापुर गिरन्ट व बनियागाॅव के अतिवृष्ट से प्रभावित 17 व्यक्तियों को कुल रू. 60,400=00 की धनराशि गृह अनुदान के रूप में प्रदान की गयी है। इसी प्रकार तहसील महसी के ग्राम बिसवाॅ के शंकर पुत्र छेद्दू व तहसील कैसरगंज के ग्राम गोन्दौरा की अफसाना पत्नी मुख्तार की झोपड़ी अग्निकाण्ड में जल जाने के कारण प्रति प्रभावित व्यक्ति को गृह अनुदान तथा अहेतुक सहायता के रूप में रू. 7,900=00 की धनराशि प्रदान की गयी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






