बहराइच 29 जून। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ए.के. गौतम ने बताया कि जनपद के पात्र दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से जनपद के समस्त विकास खण्डों में 01 जुलाई से 13 जुलाई तक पूर्वान्ह 10 से अपरान्ह 04 बजे तक निःशुल्क चिन्हांकन शिविरों का आयोजन किया गया है।
उन्होनें बताया कि विकास खण्ड चित्तौरा, रिसिया, हुजूरपुर में 01 व 02 जुलाई, शिवपुर, महसी, तेजवापुर में 03 व 05, कैसरगंज, फखरपुर व जरवल में 06 व 07, मिहींपुरवा, बलहा एवं नवाबगंज में 08 एवं 09 तथा पयागपुर, विशेश्वरगंज एवं तहसील सदर में 12 व 13 जुलाई 2021 को निःशुल्क चिन्हांकन शिविरों का आयोजन किया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






