बहराइच 29 जून। जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि उ.प्र. सरकार द्वारा सेवायोजन विभाग के माध्यम से बेरोजगार अभ्यर्थियों को सेवायोजित कराये जाने के उद्देश्य से सेवामित्र पोर्टल सेवामित्र डाट यूपी डाट जीओवी डाट इन लांच किया गया है। सेवामित्र पोर्टल के माध्यम से प्रशिक्षित एवं कौशल प्राप्त अभ्यर्थियों को स्वतः रोजगार के क्षेत्रों इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर इत्यादि में रोजगार उपलब्ध हो सकेगी। साथ ही नागरिकों को अपने द्वार पर ही स्थानीय सेवा हेतु प्रशिक्षित एवं विश्वसनीय अभ्यर्थी उपलब्ध हो सकेंगे।
उन्होंने बताया कि यह सेवाप्रदाता के माध्यम से प्रदान की जानी है इसलिए पोर्टल पर सेवाप्रदाता एजेन्सियां एवं कौशल प्राप्त अभ्यर्थी पंजीकृत होंगे। सेवा प्रदाता कम्पनियां कुशल अभ्यर्थियों के माध्यम से नागरिकों को सेवायें उपलब्ध करायेगी। सेवामित्र पोर्टल पर पंजीकृत अभ्यर्थियों के माध्यम से ही एजेन्सी द्वारा कार्य लिया जायेगा। सेवामित्र पोर्टल पर सेवाप्रदाता को आनबोर्ड/पंजीकृत किये जाने की शर्ते एवं नियम पोर्टल पर आरएफई के रूप में अपलोड भी किया गया है। इच्छुक सेवाप्रदाता अपने फर्म/सेवा से सम्बन्धित अभिलेख किसी भी कार्य दिवस में जिला सेवायोजन कार्यालय बहराइच में उपलब्ध करा दे जिससे सूचीबद्ध कर पंजीकरण हेतु प्रेषित किया जा सके।
प्रशिक्षित एवं कुशल बेरोजगार अभ्यर्थियों को भी रोजगार/स्वतः रोजगार के क्षेत्रों इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर इत्यादि में रोजगार की उपलब्धता हेतु सेवामित्र पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य है। सेवा मित्र पोर्टल का मोबाइल एप भी विकसित किया गया है। कोई भी प्रशिक्षित/कुशल बेरोजगार अभ्यर्थी अपने मोबाइल से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर अथवा साइबर कैफे, जन सेवा केन्द्र से पोर्टल पर पंजीकरण करा सकता है। सत्यापन हेतु हार्ड कापी जिला सेवायोजन कार्यालय बहराइच में प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






