जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के गंधौना दादर गांव में सोमवार की रात 5 की संख्या में पहुंचे बाइक सवार बदमाशों ने कोटेदार की लाठियों से पीट पीटकर गंभीर घायल कर दिया है। मंगलवार की सुबह घायल कोटेदार ने रामपुर थाने पर पहुंचकर हौसला बुलंद बदमाशों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है।
बता दें कि गंधौना दादर गांव निवासी की केवला शंकर यादव प्रतिदिन की भांति अपनी दुकान के बरामदे में तख्ते पर सो रहे थे। सोमवार की आधी रात को दो बाइक पर सवार होकर पांच बदमाश पहुंचे। एक बदमाश सो रहे कोटेदार को उठाकर आजमगढ़ जाने का पता पूछा जब कोटेदार ने पूछा कि किससे जाओगे अकेले हो क्या तो बदमाश ने कहा कि नहीं हम कई लोग हैं पास में गाड़ी खड़ी है इतना कहते ही दो बदमाश लाठी लेकर पहुंचे और बिना कुछ पूछे दनादन कोटेदार के ऊपर लाठियां बरसाना शुरू कर दिया। जब कोटेदार ने चिल्लाना शुरू किया तो अंदर सो रहे उनके बेटे ने शटर उठा कर बाहर निकले। सभी बदमाश बाइक पर बैठकर भाग गए। लाठियों की मार से कोटेदार के दोनों हाथ और कमर में गंभीर चोट लग गई है। मंगलवार की सुबह थाने पहुंचकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दिया है और स्थानीय चिकित्सालय में पहुंचकर इलाज करवाया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






