बहराइच 30 जून। जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि जनपद के तहसील पयागपुर के अन्तर्गत ग्राम डेरूआ हरबंशपुर में अतिवृष्टि से पक्की दीवार गिरने के कारण विजय करण पुत्र राम लगन की मृत्यु हो जाने के कारण उनके आश्रित पत्नी श्रीमती निर्मला देवी को रू. 04 लाख अनुग्रह सहायता धनराशि प्रदान की गयी है। इसी प्रकार तहसील के ग्राम बिलरवा में सर्पदंश के कारण शुभम तिवारी पुत्र राजेश तिवारी का एक पशु गाय की मृत्यु हो जाने के कारण पशु के स्वामी को 30 हजार रूपये अनुग्रह धनराशि प्रदान की गयी है।
इसके अलावा तहसील नानपारा के ग्राम सिलेटनगंज के लक्षीराम पुत्र हृदयराम, ग्राम बलहा के सूबेदार पुत्र मस्तान व अनिल कुमार पुत्र राम सनेही, ग्राम गुरघुट्टा के झुर्रा पुत्र बच्चू, ग्राम गोकुलपुर की राजकुमार पत्नी देवी प्रसाद, ग्राम भलुहिया की श्रीमती तबस्सुमनिशा पत्नी अलीरजा, नानपारा देहाती की श्रीमती कैसरजहां पत्नी मोहम्मद अहमद व तहसील पयागपुर के सेहरन पत्नी मोहम्मद अली, ग्राम नूरपुर पयागपुर कमला देवी पत्नी राजेन्द्र अतिवृष्टि के कारण झोपड़ी क्षति ग्रस्त हो जाने के फलस्वरूप ग्रह अनुदान की धनराशि कुल रूपये 23 हजार 100 की सहायता प्रदान की गयी है। इसके अतिरिक्त तहसील महसी के ग्राम बम्भौरी की पांच व्यक्तियों की झोपड़ी अग्निकाण्ड में जल जाने के कारण प्रति प्रभावित व्यक्ति को गृह अनुदान तथा अहेतुक सहायता के रूप में रू. 7,900=00 की धनराशि प्रदान की गयी है। तहसील मिहींपुरवा मोतीपुर के ग्राम चोरवा के श्यामलाल पुत्र बैजनाथ की अग्निकांड में एक भैंस की जलकर मृत्यु हो जाने के कारण रूपया 30 हजार अनुग्रह धनराशि उपलब्ध करायी गयी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






