बहराइच 30 जून। जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद बहराइच क्षेत्र नामित संस्था मेसर्स पीएनसी इन्फ्राटेक लिमिटेड एवं एसपीएमएलजेबी द्वारा परियोजनाओं के डीपीआर के मूल्यांकन हेतु जिला पेय एवं स्वच्छता मिशन हेतु गठित समिति की बैठक मंगलवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी डा. चन्द्र ने निर्देश दिया कि जनपद के आर्सेनिक प्रभावित क्षेत्रों में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत परियोजनाओं के चयन में वरीयता प्रदान की जाय। जिससे क्षेत्र के लोगों को आर्सेनिक मुक्त शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके।
बैठक के दौरान अधिशाषी अभियन्ता जल निगम सौरभ सुमन ने बताया कि राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों में प्रत्येक ग्रामीण घरेलू और सार्वजनिक संस्थानों के लिए दीर्घकालिक आधार पर पीने योग्य पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के लिए भागीदारी ग्रामीण जल आपूर्ति रणनीति की योजना के तहत पानी की आपूर्ति के बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए ताकि वर्ष 2024 तक हर ग्रामीण के घर में कार्यात्मक नल कनेक्शन उपलब्ध हो और ग्रामीणों को निर्धारित मात्रा में पर्याप्त पानी नियमित रूप से उपलब्ध हो सके।
श्री सुमन ने बताया कि ’हर घर जल’ के उद्देश्य से जल जीवन मिशन कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। गुणवत्ता वाले क्षेत्रों में एफएचटीसी के प्राविधान को प्राथमिकता देने के लिए, सूखा प्रवण और रेगिस्तानी क्षेत्रों में गांवों, सांसद आदर्श ग्राम योजना में चयनित गांवों, स्कूलों, आंगनवाड़ी केंद्रों, जिला पंचायत भवनों, स्वास्थ्य केंद्रों, कल्याण केंद्रों और सामुदायिक भवनों को कार्यात्मक नल कनेक्शन प्रदान करना, नल कनेक्शन की कार्य क्षमता की निगरानी करने के लिए नकद, दयालु और श्रमदान में योगदान के माध्यम से स्थानीय समुदाय के बीच स्वैच्छिक स्वामित्व को बढ़ावा देना। जल आपूर्ति प्रणाली, अर्थात् जल स्रोत, जल आपूर्ति के बुनियादी ढांचे और नियमित अनुरक्षण के लिए धन की स्थिरता सुनिश्चित कराने में सहायता प्रदान करना। क्षेत्र में मानव संसाधन को सशक्त और विकसित करने के लिए निर्माण, नलसाजी, विद्युत, जल गुणवत्ता प्रबंधन, जल शोधन, जलग्रहण संरक्षण, अनुरक्षण इत्यादि के सम्बन्ध में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित कराये जाना है। इस अवसर पर सीडीओ कविता मीना, डीडीओ राजेश कुमार मिश्र, बीएसए उदयराज, डीएओ सतीश कुमार पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






