बहराइच 01 जुलाई। प्रदेश में हरित क्षेत्रफल में वृद्धि के दृष्टिगत आज से 07 जुलाई 2021 तक आयोजित होने वाले वन महोत्सव के अन्तर्गत एसएसबी के 42वीं एवं 59वीं बटालियन मुख्यालय परिसर में जिलाधिकारी डाॅ दिनेश चन्द्र ने पौधरोपण कर जनपद में वनमहोत्सव का आगाज किया। जिलाधिकारी के पौधरोपण के साथ ही एसएसबी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भी परिसर में बृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच वन प्रभाग मनीष सिंह ने बताया कि आज से वन महोत्सव का शुभारम्भ हो रहा है जो 07 जुलाई 2021 तक चलेगा। महोत्सव के दौरान जिले में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया जायेगा। इसके अलावा प्रदेश में 30 करोड़ वृक्षारोपण जन आन्दोलन के दौरान जुलाई माह में जिले में 58 लाख 70 हजार पौधे रोपे जाने का लक्ष्य है जिसमें 04 लाख पौधे 04 जुलाई को रोपे जायेंगे। शेष पौधे माह के अन्त तक रोपित किया जायेगा। बृहद वृक्षारोपण जन आन्दोलन का मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा स्वयं पर्यवेक्षण किया जा रहा है। उन्होंने जनपद वासियों से अपील की है कि वन महोत्सव व बृहद वृक्षारोपण जन आन्दोलन के दौरान अधिक से अधिक पौधे रोपित कर जनपद को हरा-भरा बनाने में सहयोग प्रदान करें।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी नानपारा राम आसरे वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा जंग बहादुर यादव, एसएसबी के कमाण्डेंट तपन कुमार दास, डिप्टी कमाण्डेन्ट वैभव व शेखर बजाज, सहायक कमाण्डेन्ट अनिल कुमार यादव, सुमित भारद्वाज, क्षेत्रीय वनाधिकारी डी.के. सिंह सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी व अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






