बहराइच 01 जुलाई। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार करने के सम्बन्ध में कृषकों की जिज्ञासाओं का समाधान करने एवं योजना में कृषको की सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से 01 जुलाई 2021 को मा. कृषि मंत्री भारत सरकार श्री नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा वीडियो कान्फ्रेन्सिग के माध्यम से समस्त प्रदेशों के विशेषकर आकांक्षात्मक जनपदों में योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा अधिक से अधिक कृषकों की भागीदारी बढ़ाने के दृष्टिगत जनपद के विकास खण्ड नवाबगंज के लिए भेजे गये प्रचार वाहन को कलेक्ट्रेट परिसर से मा0 विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, पूर्व मंत्री एवं सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल, जिलाधिकारी डाॅ दिनेश चन्द्र, हिन्दु युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजदेव सिंह व अन्य ने फसल बीमा प्रचार वैन को हरी झण्डी दिखाकर नवाबगंज विकास खण्ड हेतु रवाना किया। इस अवसर पर एक सूक्ष्म कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के सर्वोच्च क्षतिपूर्ति प्राप्त करने वाले छः कृषकों, जनपद में फसल बीमा करने वाले 05 बैंक शाखा प्रबन्धकों, जनपद में सर्वाधिक बीमा करने वाले कामन सर्विस सेण्टरो के संचालको तथां जनपद में गैर ऋणि कृषकों का सर्वाधिक बीमा कराने वाले कृषि विभाग के 05 क्षेत्रीय कार्मिकों को मा0 विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, पूर्व मंत्री एवं सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल एवं जिलाधिकारी डाॅ दिनेश चन्द्र, हिन्दु युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजदेव सिंह व अन्य द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी डाॅ दिनेश चन्द्र ने बताया कि जनपद में खरीफ 2021 में प्रधामंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत धान, मक्का एवं अरहर की फसलें अधिसूचित की गयी है। जिसके अन्तर्गत 2 प्रतिशत प्रीमियम की धनराशि अदाकर कोई भी गैर ऋणी/ऋणी कृषक अपनी फसलांे का बीमा करा सकता है। जिससे उसे फसल क्षति होने पर सरकार द्वारा क्षतिपूर्ति प्रदान की जाती है। उन्होंने जनपद के किसानों का आहवान किया कि वे अधिक से अधिक अपनी फसलों का बीमा कराकर लाभान्वित हो। इससे पूर्व सूचना विज्ञान केन्द्र के वीडियो कान्फ्रेसिंग कक्ष में विधायक पयागपुर, पूर्व मंत्री सदर विधायक, जिलाधिकारी, हिन्दु युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष, उप निदेशक कृषि व अन्य द्वारा मा. कृषि मंत्री भारत सरकार श्री नरेन्द्र सिंह तोमर वर्चुअल कार्यक्रम में भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम समापन के बाद उप कृषि निदेशक डा. आर.के. सिंह, जिला कृषि अधिकारी सतीश् कुमार पाण्डेय, जिला उद्यान अधिकारी पारसनाथ, जिला कृषि रक्षा अधिकारी राम दरस वर्मा, पार्टी पदाधिकारी जय प्रकाश शर्मा, प्रगतिशील कृषक लालता प्रसाद गुप्ता सोहरवा, रामफेर पाण्डेय विशेश्वरगंज, बब्बन सिंह त्रिकोलिया पयागपुर, फसल बीमा कम्पनी के जिला प्रबन्धक बहराइच आदेश कुमार श्रीवास्तव, कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी, कृषकगण व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






