बहराइच 01 जुलाई। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार की देर शाम आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डाॅ दिनेश चन्द्र ने निर्देश दिया कि जनपद में शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित कराया जाय। जिले के ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित कर जहांपर घरेलू प्रसव अधिक हो रहे है। घरेलू प्रसव के कारणों का समाधान करते हुए ऐसे क्षेत्रो में विशेष प्रयास कर घरेलू प्रसव की संख्या शून्य किया जाय। जनपद के दूर-दराज क्षेत्रों में स्वास्थ्य उपकेन्द्रों पर मानक के अनुरूप सभी स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित कराते हुए एएनएम की उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाय ताकि स्थानीय स्तर पर ही लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हो सके और घरेूल प्रसव की संख्या में भी कमी लायी जा सके।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि आशावार संस्थागत प्रसव की समीक्षा कर अच्छा और खराब कार्य करने वाली आशाओं को चिन्हित किया जाय। शून्य प्रसव वाली निष्क्रीय आशाओं के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाय। अच्छा और खराब कार्य करने वाली आशाओं के नाम के बोर्ड स्वास्थ्य केन्द्रों पर लगाये जाय ताकि कार्य में सुधार लाया जा सके। जिलाधिकारी डाॅ चन्द्र ने यह भी निर्देश दिया कि अधिक से अधिक पात्र लोगों के आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाये जाय जिससे उन्हें योजना का भरपूर लाभ प्राप्त हो सके। जिन लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड अभी तक नहीं बने है ऐसे लोगों के कार्ड शिविर लगाकर बनाया जाय। गोल्डेन कार्ड निरस्त करने वाली एजेन्सी के साथ अलग से बैठक कर समीक्षा की जाय और उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही भी की जाय।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि जनपद में लक्षित वर्ग का शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण सुनिश्चित कराये जाने के लिए व्यापक स्तर पर जन जागरूकता अभियान संचालित कर अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित किया जाय। सीएचसी पयागपुर, महसी, रिसिया में क्लस्टर कोविड टीकाकरण की प्रगति तथा 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का शिवपुर सीएचसी में टीकाकरण की प्रगति अच्छी पाये जाने पर बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया। इसके अलावा अन्य स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर सीडीओ कविता मीना, सीएमओ डाॅ राजेश मोहन श्रीवास्तव, सीएमएस डाॅ ओपी पाण्डेय, डीडीओ राजेश कुमार मिश्र,डीपीओ जीडी यादव, प्रभारी चिकित्साधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






