बहराइच 02 जुलाई। प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में 30 करोड़ वृक्षारोपण जन आन्दोलन लक्ष्य के सापेक्ष जनपद के लिए निर्धारित 58 लाख 70 हजार पौधरोपण के शत प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला पर्यावरण समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डाॅ दिनेश चन्द्र ने निर्देश दिया कि नर्सरी से उठान किये गये पौधों का 04 जुलाई 2021 को शत प्रतिशत पौधरोपण किया जाय। किसी भी दशा में पौधे खराब न होने पाये यदि सत्यापन के दौरान उठान किये गये पौधों की शत प्रतिशत वृक्षारोपण न पाये जाने पर सम्बन्धित विभाग की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए कठोर कार्यवाई की जायेगी।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि वृक्षारोपण के लिए विभिन्न विभागों को निर्धारित किये गये लक्ष्य के सापेक्ष स्थानवार रोपे जाने वाले पौधों की संख्या का विवरण यथाशीघ्र उपलब्ध करायें। साथ ही रोपे गये पौधों की सुरक्षा के भी पुख्ता प्रबन्ध किये जाय। सभी विभाग अधिक से अधिक पौधरोपण की कार्ययोजना का धरातल पर क्रियान्वयन कराये ताकि जनपद के लिए निर्धारित लक्ष्य की शत प्रतिशत पूर्ति की जा सके। बैठक के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच मनीष सिंह ने बताया कि शासन द्वारा निर्देश दिये गये है कि कोविड-19 संक्रमण से दिवंगत लोगों की स्मृति में प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्मृति वन की स्थापना की जाय। स्मृति वन में ग्राम पंचायत में कोविड-19 संक्रमण से प्रत्येक मृतक के नाम से पौधे रोपे जाय।
इस अवसर पर सीडीओ कविता मीना, सीओ सिटी विनय कुमार दुबे, डीडीओ राजेश कुमार मिश्र, सीएमओ डा. राजेश मोहन श्रीवास्तव, एसएसबी के कमाण्डेंट तपन कुमार दास, सीवीओ डा. बलवन्त सिंह, उपनिदेशक कृषि डा. आर.के. सिंह, सहायक निदेशक रेशम एस.बी. सिंह, डीसी मनरेगा के.डी. गोस्वामी, एआरटीओ (प्रशासन) वीरेन्द्र सिंह, डीपीआरओ उमाकान्त पाण्डेय, डीएचओ पारसनाथ, ईओ पवन कुमार सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






